Bihar News: शेखपुरा में दूषित शर्बत पीकर 100 से ज्यादा लोग हुए डायरिया के शिकार, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप
Sheikhpura Latest Hindi News जिले के डीहकुसुंभा गांव में एक आयोजन में शर्बत पीने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इनमें से पांच लोगों की हालत इतनी खराब हो गई कि सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और गांव में टीम भेजकर शिविर लगाकर लोगों का इलाज करना शुरू किया।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। कोरमा थाना के डीहकुसुंभा गांव में रामधुनी में बांटे गए शर्बत पीकर 100 से अधिक लोग डायरिया के शिकार हो गए। स्वास्थ्य विभाग गांव में विशेष शिविर लगाकर 100 से अधिक लोगों का इलाज कर रहा है, जिसमें कई को स्लाइन भी किया गया है।
इसके अलावा नियंत्रण से बाहर हुए 5 मरीजों को सोमवार को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार तथा एक ग्रामीण विनीता देवी ने रामधुनी में बांटे गए शर्बत पीने से डायरिया होने की बात कही है।
दो दिन से बीमार लोगों का इलाज जारी
सिविल सर्जन ने बताया डायरिया की सूचना पर डीहकुसुंभा गांव में भी विशेष मेडिकल टीम को तैनात किया गया है, जो दो दिनों से बीमार लोगों का इलाज कर रही है। घाटकुसुंभा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा स्वयं डीहकुसुंभा गांव में कैंप कर रहीं हैं।जिला से भी चिकित्सकों की टीम भेजकर वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखा जा रहा है। इधर घाटकुसुंभा से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य ललन प्रसाद भी डायरिया प्रभावित डीहकुसुंभा गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया और डायरिया पीड़ित लोगों से भेंट करके उनका हाल जाना।
गांव में है पीने के पानी की समस्या
प्रसाद ने बताया गांव में पेयजल की समस्या है। नालों और चापाकलों से मिलने वाले पेयजल की गुणवत्ता ठीक नहीं है, इसी की वजह से डायरिया का फैलाव हुआ है। उन्होने बताया डायरिया से दो दिनों में गांव में 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें दो-तिहाई संख्या छोटे बच्चों और किशोरों की हैं।सदर अस्पताल में इलाज करा रही विनीता देवी ने बताया गांव में रामधुनी हुई थी। रामधुनी की समाप्ती पर आयोजकों ने गांव में सामूहिक शर्बत वितरण हुआ था। इसी शर्बत पीने से लोगों ने दस्त की शिकायत होने लगी। शुरू दिन शर्बत पीने से विनीता का पुत्र बीमार हुए था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें - Pappu Yadav: गोपाल यादुका हत्याकांड में पप्पू यादव का खुलासा, नीतीश सरकार से कर दी ये डिमांड NEET Paper Leak Case: मुख्य आरोपी का क्या है सम्राट चौधरी से लिंक? RJD ने खोल दिया सबकुछ; नए बयान से मची खलबलीडीहकुसुंभा में डायरिया का फैलाव रामधुनी में बांटे गए शर्बत के पीने से हुआ है। वहां स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। डायरिया से 100 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। गांव में मेडिकल टीम भेजकर बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। कुछ बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। - डॉ संजय कुमार, सिविल सर्जन, शेखपुरा।