Bihar News: विवाहित होने का प्रमाण देने दर-दर भटक रही गुड़िया, अंचल से लेकर डीएम ऑफिस तक लगाई चक्कर
Shekhpura News ढाई वर्ष के पुत्र को गोद में लेकर विधवा गुड़िया स्वयं को विवाहित होने का प्रमाण देने के लिए डेढ़ वर्ष से दर-दर भटक रही है। यह मुश्किल सरकारी सिस्टम और अपने ससुरभैंसुर की मिलीभगत से हुए खेला की वजह से झेल रही है। गुड़िया अपने पुत्र को लेकर जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में अपनी फरियाद करने पहुंची मगर यहां भी किस्मत ने उन्हें साथ नहीं दिया।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Bihar News: ढाई वर्ष के पुत्र को गोद में लेकर विधवा गुड़िया स्वयं को विवाहित होने का प्रमाण देने के लिए डेढ़ वर्ष से दर-दर भटक रही है। यह मुश्किल सरकारी सिस्टम और अपने ससुर,भैंसुर की मिलीभगत से हुए खेला की वजह से झेल रही है।
शुक्रवार को गुड़िया अपने पुत्र को लेकर जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में अपनी फरियाद करने पहुंची, मगर यहां भी किस्मत ने उन्हें साथ नहीं दिया और दिशा की बैठक होने की वजह से जनता दरबार भी स्थगित हो गया। यह मामला जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी गांव का है।
ससुर और जेठ पर लगाया संपत्ति हड़पने का आरोप
गुड़िया ने बताया कि पति लालेश्वर यादव की मौत के बाद ससुर और भैंसुर ने हमारी संपत्ति हड़पने के लिए लालेश्वर के कुंवारे में ही मौत की बात प्रशासन को बता दी और मेरे पति के हिस्से की पैतृक संपत्ति अपने नाम करा लिया।इसको लेकर पिछले वर्ष गुड़िया ने अंचल अधिकारी से लेकर अपर समाहर्ता और जिला पदाधिकारी तक कई बार गुहार लगाई, मगर बिना सच्चाई जाने प्रशासन ने भी मृतक लालेश्वर को कुंवारा करार दे दिया।