Bihar: फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले राजस्व कर्मी पर विभाग का एक्शन, दर्ज हुई FIR; ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
शेखपुरा के बरबीघा अंचल कार्यालय में तीन माह से कार्यरत नवनियुक्त फर्जी राजस्व कर्मचारी पर अंचलाधिकारी ने थाने में शनिवार को प्राथमिकी कराई गई है। प्राथमिकी में धर्मेंद्र कुमार पर फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप लगा है। जांच के दौरान पकड़े गए फर्जी कर्मी की नियुक्ति रद्द करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को लिखे पत्र के बाद मिले निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
By ritesh kumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 21 Aug 2023 08:25 PM (IST)
संवाद सूत्र,बरबीघा (शेखपुरा): बिहार में शेखपुरा के बरबीघा अंचल कार्यालय में तीन माह से कार्यरत नवनियुक्त फर्जी राजस्व कर्मचारी पर अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने थाने में शनिवार को एफआईआर कराई गई है। प्राथमिकी में लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार पर फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप लगा है।
जांच के दौरान पकड़े गए फर्जी कर्मी की नियुक्ति रद्द करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को लिखा गया था। शिकायत के बाद मिले निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। फर्जी कर्मी के प्रथम वेतन के भुगतान के लिए हुए जांच के दौरान यह मामला सामने आया।
क्यों हुई कार्रवाई
विभाग से प्राप्त अभ्यर्थी के द्वारा भरे गए आवेदन के साथ नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी के हस्ताक्षर सहित बायोमेट्रिक पर अंगूठे के निशान अभ्यर्थी के द्वारा दिए गए आवेदन में शरीर में तिल एवं कटे के निशान में भिन्नता पाई गई।मामले को लेकर फर्जी कर्मी पर गलत एवं अनुचित तरीके से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
क्या बोले अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि विभाग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। नौकरी से पहले ही कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।सभी कागजात पर किए गए हस्ताक्षर एवं अन्य तरह के प्रमाण का मिलान नहीं हुआ। जिस वजह से यह कार्रवाई की गई है। कर्मचारी को अभी एक भी वेतन नहीं दिया गया था।राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी वजह से यह सब हुआ है। इस मामले में वह हाईकोर्ट में गुहार लगाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।