Move to Jagran APP

छत पर सोई बहनों के साथ मनचले की गंदी हरकत, शोर मचाने पर कूदकर भागा; जांच में जुटी पुलिस

बिहार के शेखपुरा में रात में घर की छत पर सोई दो बहनों के साथ एक मनचले ने गंदी हरकत कर दी। मनचला देर रात छत पर चढ़ आया और किशोरियों के साथ गंदी हरकत करने लगा लेकिन आंख खुलने पर जब किशोरियों ने शोर मचाया तो वह छत कूदकर भाग निकला। गांव की पंचायत में बात नहीं बनने के एक हफ्ते बाद रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है।

By arbind kumar Edited By: Mohit Tripathi Published: Sun, 30 Jun 2024 04:41 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:41 PM (IST)
शेखपुरा के कसार थानाक्षेत्र की घटना। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के एक गांव में रात में घर की छत पर सोई दो बहनों के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत की। यह घटना एक सप्ताह पूर्व 25 मई की है, मगर घटना की प्राथमिकी रविवार को कसार थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें गांव के ही युवक बसंत राउत को आरोपित बनाया गया है।

थाना के एसएचओ संतोष कुमार ने बताया पहले गांव में ही लोगों ने पंचायत बैठाकर मामला सुलझाने का प्रयास किया,मगर बाद में पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

सो रही बहनों के साथ गंदी हरकत

मिली जानकारी के मुताबिक, 25 मई को पीड़ित दोनों बहनें  (16 से 18 वर्ष की) अपने छोटे भाई के साथ छत पर सोई थी। उसके माता-पिता रिश्तेदार के घर गए थे।

रात्रि में बसंत राउत घर की छत पर चढ़कर बहनों के साथ अश्लील हरकत करने लगा। नींद टूटने पर बहनों ने शोर मचाया, तब आरोपित छत से कूदकर भाग गया।

गांव की पंचायत में नहीं सुलझा मामला

दूसरे दिन पीड़ित बहनों और उसके माता-पिता की शिकायत पर गांव में पंचायत बैठाई गई, जिसमें कथित रूप से आरोपित पर 25 हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, आरोपित ने जुर्माना देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक लाया गया। पुलिस पंचायत करने वालों की भी पहचान करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Bihar News : नवादा में बंधक महिला को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला, SI सहित पुलिसकर्मी घायल; 22 के खिलाफ FIR व 7 गिरफ्तार

Bihar News : 28 महिलाओं के नाम पर 51 लाख का लोन लेकर जीविका लीडर फरार, बैंक कर्मियों की मदद से ठगी को दिया अंजाम

Bihar News : नवादा में बंधक महिला को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला, SI सहित पुलिसकर्मी घायल; 22 के खिलाफ FIR व 7 गिरफ्तार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.