Bihar News: केजी रूट पर आज से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन; सप्ताह के इन चार दिन कर सकेंगे यात्रा
Sheikhpura News रेलवे ने केजी रूट पर सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन सप्ताह के चार दिन चलाई जाएगी। ट्रेन गया से शेखपुरा क्यूल झाझा होकर जसीडीह तक जाएगी और फिर इसी रास्ते से वापस भी आएगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सुबह 5.20 बजे गया से चलकर यह स्पेशल ट्रेन सात बजे शेखपुरा पहुंचेगी और क्यूल व झाझा होकर 9.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
By arbind kumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 21 Jul 2023 07:58 AM (IST)
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Sawan Special Train :रेलवे ने शुक्रवार से क्यूल-गया रेलखंड (KG Route) पर सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी। स्पेशल ट्रेन गया से शेखपुरा, क्यूल, झाझा होकर जसीडीह तक जाएगी और फिर इसी रास्ते से वापस गया लौटेगी।
21 जुलाई से 29 अगस्त तक किया जाएगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सुबह 5.20 बजे गया से चलकर यह स्पेशल ट्रेन सात बजे शेखपुरा पहुंचेगी और क्यूल व झाझा होकर 9.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 11.05 बजे जसीडीह से खुलकर 13.50 बजे शेखपुरा पहुंचेगी और फिर 15.30 बजे गया पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 जुलाई से 29 अगस्त तक किया जाएगा। इसकी मांग कई माध्यमों की की जा रही थी।
एनआइ कार्य को लेकर नई व्यवस्था
समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के तहत किशनपुर और रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण पूर्ण हो जाने के बाद दो दिनों तक एनआई कार्य चलेगा। इसको लेकर 23 से 25 जुलाई उक्त रेलखंड पर परिचालित होने वाली कई ट्रेनें रद्द की गईं तथा कई के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वालीं ट्रेनें
- 24 से 26 जुलाई तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-पनियाहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- वापसी में 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल उसी रास्ते से आएगी।
- 22 जुलाई को 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी।
- 25 जुलाई को 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 21 जुलाई को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
- वापसी में 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन से उक्त मार्ग से ही जाएगी।
- 24 जुलाई को 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीबरथ दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते की जाएगी।
- वापसी में 22 को 12436 आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ उक्त मार्ग से आएगी।ॉ
- 22 जुलाई को 12546 लोकमान्य तिलक-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते की जाएगी।
- 23 से 25 तक 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- वापसी में 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 22 से 24 तक उक्त मार्ग से चलेगी।
- 24 से 26 तक 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 22 से 25 तक 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
- 25 को 12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 21 को 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
- 23 को 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी।
- वापसी में 13156 यह ट्रेन उसी मार्ग से 24 को जाएगी।
- 23 को 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 23 से 25 तक 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दरभंगा-सीतमाढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जाएगी।
- 24 को 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
- 24 से 26 तक 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 23 से 25 वापसी में यह ट्रेन 15550 उसी रास्ते से जाएगी।
- 23 से 25 तक 15553 भागलपुर- जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी।
- 23 से 25 तक 15554 उक्त मार्ग से जाएगी।
- 23 को 15655 कामाख्या-एसभीडी, कटरा एक्सप्रेस सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 23 को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 22 को 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
- 21 एवं 23 को 19165 अहमदबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
- 24 एवं 26 को 19166 दरभंगा-अहमदबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 23 को 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।