Bihar News: सैनिक के नाम पर दवा दुकानदार से अनोखे ढंग से ठगी, 26 हजार का एक स्क्रीनशॉट भेज कर दिया खेल
Bihar News बिहार के शेखपुरा नगर के लालबाग में दवा दुकानदार अभय कुमार से 46 हजार 8 सौ की ठगी की गई । सैनिक होने का दावा कर अनोखे तरीके से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। जानकारी देते हुए पीड़ित अभय कुमार ने बताया कि एक युवक ने मोबाइल से काल करके खुद को सेना का जवान बताया।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा नगर के लालबाग में दवा दुकानदार अभय कुमार से 46 हजार 8 सौ की ठगी की गई । सैनिक होने का दावा कर अनोखे तरीके से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया।
जानकारी देते हुए पीड़ित अभय कुमार ने बताया कि एक युवक ने मोबाइल से काल करके खुद को सेना का जवान बताया। कहा कि उसे कुछ दवा की जरूरत है। उसने दवाई का लिस्ट भेजा। कहा कि यह बिल भेज दीजिए। हम आपको पेमेंट कर देंगे।
फिर कोई जाकर दवाई ले आएगा। मैंने उसको दवाई का बिल 26 सौ रूपये का भेजा। उसके बाद उधर से 26 हजार का एक स्क्रीनशॉट भेज कर बताया गया की गलती से 26 हजार चला गया।
अधिक राशि आप वापस कर दीजिए। उनके द्वारा जब 23 हजार 4 सौ की राशि वापस की गई तो फिर से उतनी ही राशि का स्क्रीनशॉट भेज कर कहा गया कि गलती से फिर आपके खाता पर चला गया। उसके बाद उन्होंने पुनः 23 हजार 4 सौ लौटा दिया।इस तरह से 46 हजार 8 सौ की साइबर ठगी कर ली गई। इस मामले में 1930 नंबर पर जानकारी देकर शिकायत दर्ज करा दी गई है।
बता दें कि आनलाइन धोखाधड़ी या अपने साथ साइबर क्राइम होने की स्थिति में अब पीड़ित को 155260 की जगह नया हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करना होता है। गृह मंत्रालय ने नया साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।वर्तमान में किसी राज्य में साइबर अपराध या धोखाधडी का शिकार होने पर पीड़ित 155260 पर डायल करता था। मगर, अब इस नए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन किया जाता है। जो कि आपातकालीन नंबर के रूप में काम करेगा।
यह भी पढ़ेंBihar Politics: 'संयोजक का पद कहां से आया? नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हो रही'; JDU के दिग्गज नेता के गंभीर आरोप
Bihar Politics: इंडी गठबंधन के भीष्म पितामह बने लालू यादव, खरगे-ममता समेत कई नेताओं को लगा दिया फोन; इन मुद्दों पर की चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।