Bihar News शेखपुरा के माहुली थाना के फुलचोड़ गांव में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम पर हमला और वीडियो कैमरा छीनने के मामले में शेखपुरा के राजद विधायक विजय यादव तथा जमुई संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है। कई लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Bihar Politics News Hindi:
शुक्रवार की शाम जिला के माहुली थाना के फुलचोड़ गांव में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम पर हमला और वीडियो कैमरा छीनने के मामले में शेखपुरा के राजद विधायक विजय यादव तथा जमुई संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है।
नामजद लोगों में चोढदरगाह पंचायत के पूर्व मुखिया सरफराज आलम और फुलचोड़ गांव में राजद प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान के आयोजक जय प्रकाश यादव को भी नामजद बनाया गया है। प्राथमिकी में 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी हमले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। माहुली थाने के थानाध्यक्ष ने बताया उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी ने यह प्राथमिक कराई है।
मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया यह प्राथमिकी आपराधिक घटना को लेकर की गई है और इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर राजद समर्थकों के हमले में घायल दंडाधिकारी देवराज वत्स तथा उड़नदस्ता टीम के कैमरा मैन धीरज कुमार को शुक्रवार की रात ही सदर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
घायल दंडाधिकारी शेखपुरा में कृषि विभाग में पदस्थापित हैं तथा पड़ोसी लखीसराय जिला के रामगढ़ प्रखंड के निवासी हैं। घायल दंडाधिकारी ने बताया शुक्रवार को राजद का चुनावी जनसंपर्क अभियान फुलचोड़ गांव में था। हम अपनी टीम और कैमरा मैन के साथ उसी कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने गए थे।
वीडियोग्राफी करने पर लोगों ने हमला करके हमें और कैमरा मैन को घायल कर दिया। बताया गया उड़नदस्ता टीम के साथ पुलिस भी थी, मगर स्थिति और नहीं बिगड़ जाए, इसको लेकर पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई करने बजाय उग्र भीड़ से दंडाधिकारी और कैमरा मैन को बाहर निकालकर वहां से शेखपुरा ले आई। इधर विधायक विजय यादव ने पूरी घटनाक्रम को बनावटी बताते हुए कहा कि इस घटना से मेरे, प्रत्याशी या बाकी नामजद बने लोगों का कोई लेना-देना नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।