Sheikhpura : हड़ताल का दिखने लगा असर, शहर में लगा कूड़े का ढेर; सफाईकर्मियों पर लगाए गए ये आरोप
Sheikhpura News तीन दिनों से सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल की वजह से शहर में कूड़े का ढेर लग रहा है लेकिन हड़ताल पर डटे सफाईकर्मी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रशासन भी सख्त है। कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि हड़ताल कर रहे सफाईकर्मी दूसरे सफाईकर्मियों को भी काम करने से रोक रहे हैं।
By Arun SathiEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शेखपुरा। वेतन बढ़ोत्तरी तथा अन्य सुविधाओं के लिए तीन दिनों से जारी नगर परिषद शेखपुरा के सफाईकर्मियों की हड़ताल का असर शहर में दिखने लगा है।
सफाई नहीं हो पाने की वजह से मुख्य सड़क, मुख्य बाजार, चौक-चौराहे तथा गलियों में कूड़े का ढ़ेर लगना शुरू हो गया है। तीन दिनों से हो रही बरसात की वजह से जहां-तहां जमा कूड़े का ढ़ेर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।
जिला पदाधिकारी का रास्ता रोकने का प्रयास
इधर, हड़ताल पर डटे सफाईकर्मियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पदाधिकारी का रास्ता रोकने का प्रयास किया। बड़ी संख्या में सफाईकर्मी कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठ गए।हालांकि, तब तक जिला पदाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंची थीं। सफाईकर्मियों के इस अप्रत्याशित विरोध को देखकर कलेक्ट्रेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से भगाया।यह भी पढ़ें - Bihar: चिट्ठी पर चिट्ठी लेकिन फिर भी नहीं बनी बात, सड़कों के गड्ढों पर बने वीडियो ने खोल दी पोल