Move to Jagran APP

Sitamarhi News : सीतामढ़ी में चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म! केनरा बैंक का ATM काटकर 12 लाख की चोरी

Bank News केनरा बैंक की एटीएम से पुलिस गश्ती के बावजूद चोरी की बड़ी घटना हुई। शनिवार की देर रात चोरों ने एटीएम काटकर 12 लख रुपये की चोरी कर ली। इसके बाद सभी भाग निकले। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने चोरी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अब तक अपराधी पकड़े नहीं गए हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 27 May 2024 11:19 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। Bihar News In Hindi शहर के मेन रोड में स्थित केनरा बैंक की एटीएम से पुलिस गश्ती के बावजूद चोरी की बड़ी घटना हुई। शनिवार की देर रात चोरों ने एटीएम काटकर 12 लख रुपये की चोरी कर ली। इसके बाद सभी भाग निकले।

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने चोरी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है। बैंक के आसपास के सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का पता लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने मेहसौल ओपी पर गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया है।

भूमि विवाद में मारपीट कर जख्मी किया, रुपये और गहने छीने

सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के मच्छहा गांव निवासी राम सकल सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर शिवाजी सिंह, अशोक सिंह, दिलीप सिंह, सुधीर कुमार और सुशीला देवी को आरोपित किया है। दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि उनके हिस्से की जमीन पर आरोपित जबरन घर बनाना चाह रहे हैं। मना करने पर वे जान से मारने की नीयत से हथियार लेकर घर में घुस गए और रॉड व लाठी से मारकर जख्मी कर दिया। बचाने आई पत्नी ललिता देवी से भी मारपीट की और उसके गले से चांदी की चेन, कान से सोने की बाली छीन ली। 

इसके अलावा, घर में रखे 50 हजार रुपये भी निकाल कर भाग गए। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : नीतीश ने अंतिम चरण से पहले कर दिया एक और वादा, बिहार में मच गई हलचल; कहा- विधानसभा चुनाव से पहले...

Mallikarjun Kharge : बिहार पहुंचे खरगे ने सभा के अंत में कह दी ऐसी बात, गरमा गई राजनीति; बोले- मैं भी मोदी की तरह...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।