Move to Jagran APP

Bihar: राजस्थान के रास्ते सीतामढ़ी लाई जा रही 3 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्करों भी गिरफ्तार

बिहार के सीतामढ़ी में शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बुधवार रात बड़ी सफलता मिली है। मध निषेध इकाई पटना की सूचना पर नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन दल-बल के साथ बहेड़ा एसएच -87 पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर आता दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देखकर चालक सहित एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने बलप्रयोग करके दोनों को पकड़ लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 17 Aug 2023 01:19 AM (IST)
Hero Image
नानपुर थाना परिसर में रखी गई जब्त शराब की खेप। जागरण
नानपुर (सीतामढ़ी), संवाद सूत्र: बिहार के  सीतामढ़ी जिले में शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नानपुर पुलिस को बुधवार रात बड़ी सफलता मिली है। मध निषेध इकाई पटना की सूचना पर नानपुर पुलिस ने शराब से लदा एक कंटेनर पकड़ा है।

एसएच- 87 के रास्ते कंटेनर पुपरी की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश रंजन पूरे दल-बल के साथ बहेड़ा एसएच -87 पर वाहन चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक कंटेनर आता दिखाई दिया।

3114 लीटर विदेशी शराब बरामद

पुलिस की गाड़ी देखकर चालक सहित एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया। कंटेनर की तलाशी ली गई, तो उसमें बनाए गए तहखाने से 346 पेटी कुल 3114 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद हुई।

पूछताछ में क्या बोले तस्कर

सख्ती से पूछताछ की गई तो ट्रक चालक ने अपना नाम स्वरूपा राम ग्राम सिंगोरिया थाना वायतु जिला बाड़मेर, राजस्थान बताया। वहीं, दूसरे ने अपना नाम प्रभात कुमार ग्राम महम्मदपुर थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी बताया।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि शराब से लदा कंटेनर आगरा बाईपास पर एक अज्ञात चालक के द्वारा जोधपुर राजस्थान निवासी रमेश कुमार का दो मोबाइल नंबर देकर बताया गया था कि कंटेनर को सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुपट्टी रोड में पहुंचाना है। वहां पार्टी आकर गाड़ी रिसिव कर लेगी।

उसने यह भी बताया कि अवैध शराब निखिल मिश्रा पिता विनय मिश्रा ग्राम सिरसी एवं अनिल महतो पिता हरि किशोर भगत ग्राम नानपुर जिरात टोला, थाना नानपुर के द्वारा पंजाब से मगवाई गई है।

पकड़ाए दोनों व्यक्ति की तलाशी ली गई तो जेब से 8000 रुपये के अलावा दो मोबाइल बरामद हुए। इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।