Sitamarhi: बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली; लैब टेक्नीशियन ने बताई आंखों देखी
बिहार के सीतामढ़ी में बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। दरअसल बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर एक प्रोफेसर को गोली मार दी है। जख्मी प्राध्यापक को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। सीतामढ़ी स्थित एसआरके गोयनका कालेज में मंगलवार को दिन के करीब सवा 12 बजे अज्ञात अपराधी ने फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डा.रवि पाठक को गोली मार दी।
जख्मी प्राध्यापक को इलाज के लिए शहर के डॉ. वरुण कुमार के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जब वे फिजिक्स विभाग के कक्ष में थे तो अज्ञात अपराधी वहां पहुंचा और गोली मार कर भाग निकला। उनके चेहरे पर एक गोली लगी है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ रामकृष्णा व नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
जख्मी प्रोफेसर डॉ. रवि पाठक उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। वे गोयनका कालेज में 21 मार्च 2018 से कार्यरत हैं। डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि प्रोफेसर को एक ही गोली है, जो कि चेहरे पर लगी है। अपराधी एक की संख्या में आए थे।
लैब टेक्नीशियन ने बयां की आंखों देखी...
भौतिकी विभाग के चैंबर में मैं और प्रोफेसर साहब इंटर्नल परीक्षा के बाद कॉपी का मिलान कर रहे थे। हमदोनों कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान एक आदमी गेट पर आया। काले रंग में चेक शर्ट, जींस, टोपी और मास्क लगाए था।
वह मध्यम कद-काठी का था। उसे देखकर ऐसा कुछ भान नहीं हुआ कि वह गोली मारने की नीयत से आया हो। अचानक आवाज हुई तो हड़बड़ाकर उठा... देखा कि प्रोफेसर साहब गाल पकड़कर एक तरफ झुक गए।
मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ सर और हल्ला भी किया कि प्रोफेसर साहब के साथ किसने मजाक किया जी...लेकिन, उनके मुंह पर फैलते खून को देखकर बाहर भागा और चिल्लाने लगा।इतने में कालेज के स्टाफ जमा हो गए। प्रोफेसर साहब के कहने पर कालेज के कर्मी रंजीत ने बाइक पर बैठाया और डा. वरुण के यहां पहुंचे। वहां उपचार शरू हुआ। ...जैसा लैब टेक्नीशियन बबलू कुमार ने बताया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।