Sitamarhi Crime भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा व भुतही चौक के बीच बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिए। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है उसकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे भुतही थाने के एसआइ प्रमोद कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया।
By Vijay K KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 23 Sep 2023 02:12 AM (IST)
सोनबरसा (सीतामढ़ी), संवाद सूत्र: भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा व भुतही चौक के बीच बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिए।
मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंचे भुतही थाने के एसआई प्रमोद कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की।
वहीं बीच सड़क पर खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि युवक को गोली लगी थी। वह बेहोशी की हालत में था। पुलिस की गश्ती गाड़ी से उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया। युवक के माथे पर गोली मारी गई थी।
बदमाश उसकी जेब से मोबाइल व बाइक लूट कर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
आसपास के लोगों से पता लगाया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। बदमाशों की धर-पकड़ के लिए स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को छापेमारी का निर्देश दिया गया है।
नशे में हंगामा करते पांच व शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार
पुपरी, संवाद सहयोगी: मद्य निषेध थाने की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नशापान कर हंगामा कर रहे पांच व्यक्ति के अलावा शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, भिट्ठामोड़ चौक पर चेकिंग के क्रम में नशापान कर हंगामा करने के आरोप में रामनगर निवासी लाल बहादुर साह के पुत्र प्रेम साह, परसा निवासी रामचन्द्र मंडल के पुत्र उमेश मंडल उमेश मंडल के पुत्र नवीन कुमार मंडल, मेघपुर निवासी विन्देश्वर पासवान के पुत्र चंद्र पासवान, हनुमान नगर निवासी सोमन यादव के पुत्र सुरेश यादव को पकड़ा गया।थाने के इंस्पेक्टर देवव्रत कुमार के नेतृत्व में शहर के जैतपुर मोहल्ला में छापेमारी कर छह लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ मनोज मुखिया की पत्नी राधा देवी व सुरज मुखिया की पत्नी सोमिया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Bahali 2023: मध्य विद्यालयों में होगी 31,982 शिक्षकों की नियुक्ति, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षणयह भी पढ़ें- Bihar Shiksha Sevak: KK Pathak ने दोगुना किया 27 हजार शिक्षा सेवकों का मानदेय, अक्टूबर से मिलेंगे ₹ 22 हजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।