'...लाश नहीं पहचान पाओगे', RJD विधायक मुकेश यादव से मांगी 25 लाख की रंगदारी मांगी; 6 घंटे में शूटर अरेस्ट
बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव से एक अपराधी ने 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। अपराधी ने 15 अक्टूबर को शाम 750 बजे विधायक के पीए अभिराम पाण्डेय को वॉट्सएप कॉल करके धमकी दी। जब पीए ने विधायक का नाम लेकर पूछा तो अपराधी ने कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो विधायक और उनके पीए को जान से हाथ धोना पड़ेगा।
संवाद सहयोगी, नानपुर (सीतामढ़ी)। बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव (RJD MLA Mukesh Kumar Yadav) से एक अपराधी ने फोन करके 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। फोन करने वाले शख्स ने विधायक के मोबाइल पर 15 अक्टूबर की शाम 7:50 बजे फोन करके रंगदारी की रकम देने के लिए धमकी दी। मोबाइल फोन उस वक्त विधायक के पीए अभिराम पाण्डेय के पास था।
अपराधी ने वॉट्सएप कॉल करके धमकाया था। पीए ने कहा कि विधायक जी नहीं हैं आप कौन बोल रहे हैं तो उसने धमकाया और कहा, "तुम और तुम्हारा विधायक खैरियत चाहता है तो 25 लाख रुपये जल्दी पहुंचा दो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा"।
बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश यादव। सौ. इंटरनेट मीडिया
6 घंटे के अंदर शूटर गिरफ्तार
विधायक को जान से मारने की धमकी की सूचना पर दैनिक जागरण ने पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी को फोन मिलाया। उन्होंने बताया कि विधायक को धमकी देने के आरोपी शख्स को छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। जब वह वॉट्सएप कॉलिंग के जरिये पीए को धमका रहा था तब उसकी लोकेशन कटिहार बता रहा था। वहां की पुलिस के सहयोग से घेराबंदी करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया।विधायक के पीए ने क्या-क्या बताया?
विधायक के पीए ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया, "मैं अभिराम पांडेय पिता स्व. रामयाद पांडेय, ग्रा.पो.नरगा, थाना बेला, जिला सीतामढ़ी का निवासी हूं। वर्तमान में बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव के साथ उनके निजी सहायक के रूप में रहता हूं। दिनांक 15 अक्टूबर 24 को रात के 7:50 बजे मोबाइल नं. 9471230325, जो विधायक मुकेश कुमार यादव का नंबर है, उस पर एक वॉट्सएप कॉल से फोन आया जिसे मैंने रिसिव किया। वह फोन अधिकतर मेरे ही पास रहता है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।