राम मंदिर की तरह भव्य बनेगी माता सीता की जन्मस्थली, बिहार सरकार ने कायाकल्प के लिए दी 72 करोड़ रुपये की मंजूरी
Bihar News एक तरफ जहां राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा हैं। वहीं अब माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास के लिए बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। नीतीश सरकार ने पुनौराधाम के विकास के लिए विकास के लिए 72.47 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी है।
By Vijay K KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 06 Sep 2023 07:44 PM (IST)
सीतामढ़ी संवाद सहयोगी: भाजपा विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास के लिए कैबिनेट से मिली मंजूरी की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
भाजपा विधायक ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में स्थित प्रसिद्ध पुनौराधाम के विकास की एक विस्तृत योजना को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। सरकार ने विकास के लिए 72.47 करोड़ राशि मंजूरी की है।
अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होगा पुनौराधाम
उन्होंने कहा कि इससे पुनौराधाम पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होगा। पुनौराधाम में सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण से यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार आगे कहा कि कहा कि पुनौराधाम के विकास के लिए वे लगातार सदन में आवाज उठाते रहे हैं।
24 महीने में पूरा होगा जीर्णोद्धार का काम
प्रक्कलित राशि से कोलोनेड, 3-डी एनिमेशन शो, वास्तुशिल्प, पार्किंग, मंडप, आंतरिक सड़कें, वाटिका का जीर्णोद्धार, कैफेटेरिया, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास सहित कई काम होंगे।इस काम को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। योजना को आगामी 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
यहां पर्यटन का विकास होने पर आसपास के इलाके में होटल और परिवहन सहित कई तरह के कारोबार एवं रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।