Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का Nitish-Modi की डबल इंजन वाली सरकार पर आरोप, बिहार की एक तिहाई बजट को दोनों ने मिलकर लूटा

    Bihar Politics सीतामढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार की एनडीए सरकार पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। इससे विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। कैग ने गरीबों के नाम पर विभिन्न योजनाओं में गबन की आशंका जताई है और सरकार के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है।

    By Awadh Bihari Upadhyay Edited By: Ajit kumar Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। बिहार की एनडीए सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। इसका खुलासा भारत सरकार की कैग की रिपोर्ट से उजागर हुआ है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने गुरुवार को नगर के गांधी मैदान ललित आश्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों ने 70 हजार करोड़ का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बिहार को प्रधानमंत्री मोदी के कहे लाखों करोड़ के चुनावी वादों में से 70 हजार करोड़ रुपये तो खर्च करने का आंकड़ा मिल गया। उन्होंने कहा कि बिहार के कुल बजट का एक तिहाई बजट लगभग 70 हजार करोड़ मोदी और नीतीश ने मिलकर गायब कर दिया है।

    जिससे बिहार के विकास के लिए कई काम हो सकते थे। उन्होंने कहा कि बिहार में कभी जर्जर पुल, खंडहर में तब्दील हो रहे सरकारी भवन और बदहाल व्यवस्था देखेंगे तो याद कीजियेगा कि 70 हजार करोड़ के घोटाले की देन है। आज़ाद भारत के इतिहास में इतना बड़ा डाका आज तक नहीं डाला गया जितना बिहार में भाजपा-जेडीयू सरकार ने गरीबों के हक़ पर डाल दिया है वो भी छोटा मोटा नहीं 70 हज़ार करोड़ का।

    हाल ही में कैग ने अपनी रिपोर्ट स्टेट फाइनेंस रिपोर्ट नंबर-1 2025 विधान सभा में रखी है और उसमें यह आशंका जाहिर की गई है कि गरीबों के नाम पर विभिन्न योजनाओं में 70,877.61 क़रोड़ रुपये का गबन कर लिया गया है।

    कैग ने पाया है कि बिहार सरकार के पास इस बात का कोई लेखा जोखा नहीं है कि ये पैसे कहाँ खर्च किए गए गए हैं। इतना ही नहीं, बिहार की भाजपा-जेडीयू की सरकार ने बीते पांच सालों की बजट राशि में से 3,59,667 करोड़ रुपये की राशि खर्च ही नहीं की।

    सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, मो. शम्स शाहनवाज, रितेश रमण सिंह, ताराकान्त झा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुशवाहा, सुप्रिया कुमारी, जैनेन्द्र कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।