Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024 से ठीक पहले सीतामढ़ी में सियासी हलचल तेज, जानें BJP के लिए क्यों खास है रक्षामंत्री का यह दौरा

Defense Minister Rajnath Singh Sitamarhi Visit लोकसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 फरवरी को सीतामढ़ी आएंगे । वे पुनौराधाम पहुंचकर माता सीता की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद भाजपा के सारण कलस्टर की मीटिंग में भाग लेने के लिए सिवान के लिए रवाना हो जाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 24 Feb 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Rajnath Singh Sitamarhi Visit राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता।
जागरण संवाददात,सीतामढ़ी। Rajnath Singh Sitamarhi Visit । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा से ठीक पहले 28 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा सीतामढ़ी (Defense Minister Rajnath Singh Sitamarhi Visit) में होने जा रहा है। वे पुनौराधाम पहुंचकर माता सीता की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना करेंगे। बाद में यहां के बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे।

इसके बाद भाजपा के सारण कलस्टर की मीटिंग में भाग लेने के लिए सिवान के लिए रवाना हो जाएंगे। वैसे उनका वृहद कार्यक्रम अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि उनका सीतामढ़ी पहुंचना कई मायनों में अहम माना जा रहा है। यह दौरा राजनीतिक और सामरिक दोनों दृष्टि से काफी महत्व महत्व रखती है।

उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। एक दिन बाद प्रेस वार्ता कर भाजपा की ओर से उनके कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा करने की बात जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कही है।

भाजपा के लिए क्यों महत्वपूर्ण है माता जानकी की धरती

रक्षा मंत्री उस समय सीतामढ़ी खासकर माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम पहुंच रहे हैं, जब अयोध्या में प्रभू श्रीराम लला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। कहा जाता है कि सिया बिन राम अधूरा अर्थात भगवान राम के दर्शन के बाद माता सीता का दर्शन करने से पुण्य ज्यादा मिलता है। एक यह वजह भी हो सकता है कि वे यहां पहुंच रहे हैं।

वैसे भी अयोध्या रामजन्म भूमि पर जब से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, उसी समय से सीतामढ़ी के लोग भी माता सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर और अयोध्या की तरह इसे भी विकसित करने की मांग करते रहे हैं।

पिछले दिनों स्थानीय सांसद सह जदयू नेता सुनील कुमार पिंटू ने सदन में बजट सदन सत्र के आखिरी दिन राम मंदिर प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण होना चाहिए।

सीतामढ़ी में भव्य मंदिर PM मोदी का संकल्प

सुनील कुमार पिंटू ने कहा था कि मां सीता की प्राकाट्य भूमि सीतामढ़ी का कण-कण पूजनीय है। भगवान राम के अयोध्या में मंदिर बनने के बाद अगर कोई मंदिर बनना चाहिए, जो प्रधानमंत्री का भी संकल्प है, वह है सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर है।

उन्होंने सीतामढ़ी का नाम अयोध्या धाम की तरह सीतामढ़ी धाम करने की भी मांग रखी थी। सदन में यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया था कि राम मंदिर के निर्माण तक आप इंतजार कीजिए। राम मंदिर के निर्माण के बाद सीताजी का भी भव्य मंदिर बनेगा।

तेजस्वी यादव भी कर चुके हैं विश्वास यात्रा

वैसे सीतामढ़ी की धरती भी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही चुनावी रंग में रंगने लगी है। राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद या दव 20 फरवरी को अपने जन विश्वास यात्रा के पहले दिन सीतामढ़ी पहुंचकर सभा कर चुके हैं।

उससे पूर्व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन कर अपनी बात यहां के लोगों तक पहुंचा चुके हैं। विधान परिषद के सभापति सह जदयू नेता देवेशचंद्र ठाकुर भी क्षेत्र में अपनी गतिविधि बढ़ा रखी है।

ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीतामढ़ी पहुंचकर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करना भाजपा की ओर से बिहार में चुनाव अभियान का श्रीगणेश माना जा रहा है।

सामरिक दृष्टिकाेण से भी यह दौरा काफी अहम

सीतामढ़ी जिले की करीब 58 किलोमीटर दूरी नेपाल सीमा से सटा है। भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा चीन नेपाल में उससे मिलकर कई हिस्सों में कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। खासकर भारत की सीमा से सटे क्षेत्रों में भी उसका काम चल रहा है। पहले की तरह नेपाल अब सिर्फ भारत पर निर्भर नहीं है।

ऐसे में रक्षामंत्री का सीतामढ़ी पहुंचना भी सामरिक दृष्टिकोण से काफी मायने रखता है। माना जा रहा है जब वे यहां पहुंचेंगे तो भारत-नेपाल सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के अधिकारियों के साथ भी अलग से बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने बिहार आ रहे PM, NDA सरकार बनने के बाद पहला दौरा

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Smart City की योजना में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं..., विधायक के सवाल पर सरकार ने दिया ये गोल-मटोल जवाब

जब ब्वॉयफ्रेंड के घर रहने पहुंच गई प्रेमिका..., पंचों को लगी भनक तो करा दी शादी; यह है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।