Lok Sabha Election 2024 से ठीक पहले सीतामढ़ी में सियासी हलचल तेज, जानें BJP के लिए क्यों खास है रक्षामंत्री का यह दौरा
Defense Minister Rajnath Singh Sitamarhi Visit लोकसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 फरवरी को सीतामढ़ी आएंगे । वे पुनौराधाम पहुंचकर माता सीता की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद भाजपा के सारण कलस्टर की मीटिंग में भाग लेने के लिए सिवान के लिए रवाना हो जाएंगे।
जागरण संवाददात,सीतामढ़ी। Rajnath Singh Sitamarhi Visit । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा से ठीक पहले 28 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा सीतामढ़ी (Defense Minister Rajnath Singh Sitamarhi Visit) में होने जा रहा है। वे पुनौराधाम पहुंचकर माता सीता की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना करेंगे। बाद में यहां के बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे।
इसके बाद भाजपा के सारण कलस्टर की मीटिंग में भाग लेने के लिए सिवान के लिए रवाना हो जाएंगे। वैसे उनका वृहद कार्यक्रम अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि उनका सीतामढ़ी पहुंचना कई मायनों में अहम माना जा रहा है। यह दौरा राजनीतिक और सामरिक दोनों दृष्टि से काफी महत्व महत्व रखती है।
उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। एक दिन बाद प्रेस वार्ता कर भाजपा की ओर से उनके कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा करने की बात जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कही है।
भाजपा के लिए क्यों महत्वपूर्ण है माता जानकी की धरती
रक्षा मंत्री उस समय सीतामढ़ी खासकर माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम पहुंच रहे हैं, जब अयोध्या में प्रभू श्रीराम लला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। कहा जाता है कि सिया बिन राम अधूरा अर्थात भगवान राम के दर्शन के बाद माता सीता का दर्शन करने से पुण्य ज्यादा मिलता है। एक यह वजह भी हो सकता है कि वे यहां पहुंच रहे हैं।
वैसे भी अयोध्या रामजन्म भूमि पर जब से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, उसी समय से सीतामढ़ी के लोग भी माता सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर और अयोध्या की तरह इसे भी विकसित करने की मांग करते रहे हैं।
पिछले दिनों स्थानीय सांसद सह जदयू नेता सुनील कुमार पिंटू ने सदन में बजट सदन सत्र के आखिरी दिन राम मंदिर प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण होना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।