Devesh Chandra Thakur: यादव-मुस्लिम पर दिए बयान से पीछे हटे JDU सांसद, सियासी बवाल मचता देख मार दी 'पलटी'
Devesh Chandra Thakur सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने मुस्लिम और यादव समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है। ठाकुर का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। हालांकि सियासी गलियारों में इसे उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की आलोचना करने और आने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान की आशंका से जोड़कर देखा जा रहा है।
संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। Bihar Politics : अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे सीतामढ़ी (Sitamarhi) के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) ने बुधवार को डुमरा स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश और प्रदेश से बाहर मेरा बयान प्रचारित किया गया।
उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैंने सीतामढ़ी के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा था कि जिन लोगों के लिए मैंने ज्यादा काम किया था, उनसे मुझे काफी उम्मीदें थीं। जितनी उम्मीद थी, उन लोगों से मुझे उतना समर्थन नहीं मिला। इससे मैं मर्माहत था।
सभी का काम करता रहूंगा : ठाकुर
ठाकुर ने आगे कहा कि मेरे यहां सभी का स्वागत है। कल भी सभी का काम करता था। आज भी सभी का काम करूंगा। आज भी यादव व मुसलमान (Yadav-Muslim Statement Row) मेरे पास आते हैं।मैं सभी का काम करता हूं। सांसद ने कहा कि आप जब किसी जनप्रतिनिधि को निर्वाचित करते हैं तो उससे बहुत उम्मीद रखते हैं कि वह क्षेत्र में काम कराएगा।अगर किसी कारण से वह काम नहीं करता है तो उसको लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं। आप भी आजाद हैं, अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए तो मैं भी आजाद हूं, अपनी भावनात्मक बात कहने के लिए।
मेरी भावनात्मक बात को दूसरी तरह से प्रचारित कर यह बताया गया कि ये जातिवादी बातें हैं। धर्मनिरपेक्ष बात नहीं है। मुझे किसी दूसरी पार्टी से धर्म निरपेक्षता का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।