Diwali 2024: मां जानकी जन्मस्थान में 101 रुपये देकर जलवाएं अपने नाम का दीप, ऑनलाइन करें बुकिंग
दीपावली की रात मां जानकी के जन्मस्थान पुनौराधाम में दीप जलाने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। श्रद्धालु 101 रुपये ऑनलाइन शुल्क देकर वर्चुअल एस्ट्रोलॉजी मंदिर एप (वामा) के माध्यम से अपने नाम के संकल्प से दीप जलवा सकते हैं। यह सुविधा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम और कामतानाथ मंदिर चित्रकूट के लिए भी है। ऑनलाइन बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू हुई है जिसमें अब तक 105 श्रद्धालुओं ने बुकिंग की है।
अवध बिहारी उपाध्याय, सीतामढ़ी। Diwali 2024 दीपावली की रात मां जानकी जन्मस्थान पुनौराधाम स्थित मंदिर में दीप जलाना चाहते हैं तो घर बैठे यह कामना पूरी होगी। मात्र 101 रुपये ऑनलाइन शुल्क देकर अपने नाम के संकल्प के साथ दीप जलवा सकते हैं। यह सुविधा वर्चुअल एस्ट्रोलॉजी मंदिर एप (वामा) के माध्यम से उपलब्ध होगी। पुनौराधाम के साथ श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम और कामतानाथ मंदिर चित्रकूट के लिए भी यह सुविधा है।
- मंदिर में दीप जलाने की ऑनलाइन बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू है।
- इसके लिए मोबाइल पर प्ले स्टोर से वामा एप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद जिस मंदिर में दीप जलाने की इच्छा हो, उसका विकल्प चुनकर 101 रुपये ऑनलाइन शुल्क देना होगा।
- पुनौराधाम में अबतक 105 श्रद्धालुओं ने दीप जलाने के लिए बुकिंग की है।
- इससे मंदिर प्रबंधन को 10 हजार, 605 रुपये प्राप्त हुए हैं।
मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सह मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि दीपावली के अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से भव्य दीपोत्सव की तैयारी है। पुनौराधाम जानकी मंदिर में एक लाख तथा अन्य मठ-मंदिरों में भी एक लाख दीप जलाने का लक्ष्य है। वामा एप के माध्यम से भी श्रद्धालु जुड़ रहे हैं।
कहीं से भी ऑनलाइन कर सकते पूजा-अर्चना
महंत के अनुसार, इस एप के माध्यम से दीप जलाने के अलावा देश के किसी भी कोने में बैठकर मंदिर में अपने नाम से पूजा-दर्शन करा सकते हैं। लाइव आरती देख सकते और मंदिर में दान के साथ ही बाहर बैठे गरीबों को भी आनलाइन दान कर सकते हैं। अब तक 428 लोगों ने बुकिंग कर पूजन किया है, श्रद्धानुसार दान से 42 हजार 218 रुपये मंदिर के खाते में जमा हुए हैं।वामा के सह-संस्थापक आचार्य देव, मंदिर न्यास समिति के उपसचिव प्रो. उमेश चंद्र झा व कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक ने बताया कि 93 परिवार व 335 व्यक्तिगत ने वामा के जरिए आनलाइन दर्शन व पूजन किया है। पुनौराधाम जानकी मंदिर में वामा से पूजन की सुविधा 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी। इसका शुभारंभ मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सह मंदिर के महंत कौशल किशोर दास, सीतामढ़ी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैयाजी चौधरी व वामा एप के सह संस्थापक आचार्य देव ने किया था।
वामा का निर्माण वेवमेकर पार्टनर्स ने 2020 में किया था। यह आध्यात्मिक सेवाएं प्रदान करता है। इसमें वर्चुअल पूजा, मंदिर दर्शन, अनुष्ठान, और ज्योतिष सेवाएं जैसी सुविधाएं हैं। वामा, भारत सरकार समर्थित ई-कामर्स प्लेटफार्म ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ओएनडीसी) में शामिल है।
ये भी पढ़ें- Diwali 2024: धनतेरस पर घर-घर विराजे लक्ष्मी-गणेश, चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग में मनाई जाएगी दीपावली
ये भी पढ़ें- Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी पर करें भगवान कृष्ण के नामों का मंत्र जप, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।