Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जानकी स्थान स्थित उर्विजा कुंड का होगा उद्धार

शहर के जानकी स्थान मंदिर परिसर स्थित उर्विजा कुंड के उद्धार करने की पहल शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 12:21 AM (IST)
Hero Image
जानकी स्थान स्थित उर्विजा कुंड का होगा उद्धार

सीतामढ़ी। शहर के जानकी स्थान मंदिर परिसर स्थित उर्विजा कुंड के उद्धार करने की पहल शुरू हो गई है। सांसद विकास मद से उर्विजा कुंड का विकास कराया जाएगा। इसके तहत पूरे कुंड का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। कुंड में रंग-बिरंगी मछलियां डाली जाएगी। जबकि अत्याधुनिक लाइट एंड साउंड की भी व्यवस्था की जाएगी। तीन चरणों में काम कराया जाएगा। पहले चरण में कुंड की सफाई होगी। दूसरे चरण में स्प्रे किया जाएगा और तीसरे चरण में एल्गी का छिड़काव किया जाएगा। इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है। बताया है कि कुंड में शुद्ध व स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। पानी इतना साफ होगा कि लोग उसे पी भी सकेंगे। बताया कि डीएम डॉ.रणजीत कुमार ¨सह की पहल पर सांसद रामकुमार शर्मा ने सांसद मद से सौंदर्यीकरण का काम कराने की बात कही है। बताया कि कुंड के सौंदर्यीकरण के बाद आस-पास के विकास की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। पुनौरा धाम में होगी लाइट एंड साउंड की सुविधा

सीतामढ़ी : सांसद शर्मा व डीएम डॉ. ¨सह ने सोमवार को पुनौरा धाम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पुनौरा धाम में पर्यटकीय सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही पुनौरा धाम में लाइट एंड साउंड की व्यवस्था कराने, तालाब का विकास कराने व गेट निर्माण का आदेश दिया। डीएम ने कार्य योजना तैयार कर कार्य कराने का आदेश दिया। उन्होंने पुनौरा धाम में पर्यटकीय सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान डीएम ने नेहा नामक छात्रा द्वारा बनाई गई जानकी उदभव झांकी से संबंधित पें¨टग पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास को सौंपी। डीएम ने इस पें¨टग को मंदिर की दीवार पर लगाने का निर्देश दिया।