Move to Jagran APP

जनकपुरधाम आएंगे भारत के गृह मंत्री राजनाथ ¨सह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

अगले माह जनकपुरधाम में होने वाले श्री रामजानकी विवाह पंचमी महोत्सव में भारत के गृह मंत्री राजनाथ ¨सह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 11:29 PM (IST)
जनकपुरधाम आएंगे भारत के गृह मंत्री राजनाथ ¨सह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

जनकपुरधाम(नेपाल)। अगले माह जनकपुरधाम में होने वाले श्री रामजानकी विवाह पंचमी महोत्सव में भारत के गृह मंत्री राजनाथ ¨सह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। इसकी जानकारी जनकपुरधाम जानकी मंदिर के महंत रामतपेश्वर दास वैष्णव ने दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्तराधिकारी मंहत रामरोशन दास वैष्णव दीपावली के दिन अयोध्या में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 12 दिसंबर को जनकपुरधाम में होने वाले श्री राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव में आने का न्योता दिया था। उत्तराधिकारी मंहत रामरोशन दास वैष्णव ने बताया कि इस निमंत्रण को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया। वैष्णव ने कहा कि भारत के गृह मंत्री राजनाथ ¨सह एवं उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से जनकपुरधाम आने वाली श्री राम की बरात में बराती बनकर आएंगे। हालांकि पूर्व में महंत रामरोशन दास वैष्णव ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री राजनाथ ¨सह एवं यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जनकपुरधाम आने के लिए भारतीय राजदूतावास से आग्रह किया था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का कार्यक्रम नहीं बन सका। गृहमंत्री राजनाथ ¨सह एवं यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनकपुरधाम आने वाले अतिथियों का नेपाल प्रदेश नं.दो के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत द्वारा धोती, कुर्ता, गमछा तथा मिथिला पाग से स्वागत करेंगे। मालूम हो कि हर साल श्री राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव में अयोध्या से आने वाली भगवान श्री राम की बरात में बड़ी संख्या में साधु, संत, महंत के आने की परंपरा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।