Bihar Teachers: समय से स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों की कटेगी सैलरी, सीतामढ़ी में ताबड़तोड़ 992 स्कूलों का निरीक्षण
स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर शिक्षक व बच्चों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूलों के समय की घोषणा सुबह 10 से शाम 4 की गई है। वहीं अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा सभी डीईओ एवं डीपीओ को दिए गए निर्देश के आलोक में शुक्रवार को ठीक 9 बजे निरीक्षण किया गया।
जागरण संवाददाता, सीतामढी। सीतामढ़ी में सुबह 9 से साढ़े 9 के बीच 148 स्कूलों का निरीक्षण विभिन्न निरीक्षी अधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दो स्कूल बंद पाए गए। वहीं, 21 शिक्षक भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचे।
केके पाठक के निर्देश पर एक्शन में अधिकारी
केके पाठक के निर्देश पर जिले के सरकारी स्कूलों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मी ठीक सुबह ठीक साढ़े 8 बजे स्कूलों में पहुंचे व स्कूल के गेट पर सेल्फी ली। निरीक्षण अभियान में जहां कई विद्यालय बंद तो कई में शिक्षक नदारद, तो कहीं बच्चे कम मिले।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दिए गय निर्देश के आलोक में सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को ठीक सुबह 9 बजे नोटकाम से फोटो खींच कर प्रपत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के ग्रुप में भेजना था।
डीपीओ स्थापना डॉ अमरेंदर पाठक, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा रिशु राज सिंह, डीपीओ मध्याह्न भोजन आयुष राज समेत सभी संभाग के कर्मी, प्रखण्ड स्तरीय कर्मी निरीक्षण करते नजर आए।
निरीक्षण के दौरान 23 प्राथमिक व मध्य विद्यालय, एवं 7 उच्च विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत या उससे कम, 768 प्राथमिक व मध्य विद्यालय, एवं 77 उच्च विद्यालय में 50 से 75 प्रतिशत, जबकि 115 प्राथमिक व मध्य विद्यालय, एवं 2 उच्च विद्यालय में 75 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई।