Move to Jagran APP

KK Pathak: केके पाठक का एक और तगड़ा एक्शन, हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों को मौके पर ही कर दिया निलंबित; ये रही वजह

बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की जिम्मेदारी उठा रखे सख्त मिजाजी आइएस अधिकारी केके पाठक ठंड के मौसम में भी स्कूलों का खुद ही निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान जो कमी नजर आती जा रही है उस पर तुरंत एक्शन लेकर सही करने का आदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में सीतामढ़ी में भी केके पाठक का एक्शन देखने को मिला है।

By Mukesh Kumar Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 30 Dec 2023 02:02 PM (IST)
Hero Image
KK Pathak: केके पाठक का एक और तगड़ा एक्शन, हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों को मौके पर ही कर दिया निलंबित
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। सख्त मिजाज आइएएस (IAS) अधिकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने सीतामढ़ी से जाते-जाते एक हेडमास्टर व दो सहायक शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दे दिए। ये तीनों बिना सूचना ड्यूटी से गायब पाए गए। उधर, मिड डे मील आपूर्ति करने वाली एजेंसी नवप्रयास एक लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

यह एजेंसी डुमरा व रीगा प्रखंड में बच्चों को भोजन की आपूर्ति करने का ठेका लेकर बैठी है, लेकिन 12.30 बजे तक बच्चों को भोजन नहीं मिल पाया था। नियम के अनुसार, 12.20 बजे भोजन मिल जाना चाहिए, मगर 10 मिनट विलंब होने पर ही एजेंसी को लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश केके पाठक ने जारी कर दिया।

क्या है पूरा मामला

नगर निगम वार्ड-20 अंतर्गत मध्य विद्यालय खड़का में विद्यालय की व्यवस्था की शिकायत मिलने पर पहुंचे केके पाठक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के बारे में पूछा। पता चला कि प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश ज्ञानी ने आवेदन बढ़ाकर छुट्टी मार बैठे थे, जबकि उनका आवेदन अभी स्वीकृत नहीं हो पाया था।

नियमानुसार, प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीईओ से छुट्टी का आवेदन स्वीकृत कराना पड़ता है। इस संदर्भ में डुमरा बीईओ सह सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ सुभाष कुमार से पूछा तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर कर दी। वहीं विद्यालय के दो सहायक शिक्षक रोहित कुमार व रुपेश कुमार भी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। लिहाजा, तीनों को निलंबित करने का आदेश डीईओ को दे दिया।

स्कूल में जल रही चोरी से बिजली

केके पाठक को देखकर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी की जाती है और पढ़ाई-लिखाई में ध्यान नहीं दिया जाता है। इस बात पर वर्ग कक्षा में गए और बच्चों से भी जानकारी ली। इस विद्यालय में 513 बच्चों में 259 ही मौजूद थे। विद्यालय के शौचालय में पानी का इंतजाम नहीं था। इस पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका से पूछा तो जवाब दिया कि पानी बिजली से आता है और वह तार ही किसी ने कहीं से विच्छेद कर दिया है।

ग्रामीणों ने कह दिया कि चोरी से बिजली जलाई जा रही है। यह सुनकर केके पाठक ने अविलंब नियमानुसार कनेक्शन लेने का आदेश दिया। बच्चों ने उनके बाद बताया कि अंकल आज क्या है कि इतना अच्छा खाना परोसा जा रहा है। केके पाठक के आने से पुलाव, सब्जी के साथ मेन्यू के अनुसार खाना मिलने पर बच्चों में जबरदस्ती खुशी देखी गई। सभी बच्चे यहीं चाह रहे थे कि काश! ऐसी व्यवस्था रोजाना रहती।

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Joining: नवनियुक्त शिक्षक ध्यान दें... CCTV कैमरे में होगी आपकी जांच, फर्जी पाए जाने पर होंगे गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Patna से Ranchi के बीच चलेगी Vande Bharat Express; गया जंक्शन पर भी होगा स्टॉपेज; जानें रेलवे का पूरा प्लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।