KK Pathak के दौरे को लेकर खौफ में था महकमा, पर जब मिले तो दिल से चला गया डर; सबने ने उतारी आरती; देखें PHOTO
केके पाठक गुरुवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे सीतामढ़ी पहुंचे। केके पाठक सीधे डायट भवन पहुंचे। यहां डीएम मनेश कुमार मीणा ने उनका स्वागत किया। उन्होंने आवासीय प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से आए शिक्षकों के साथ बैठक की। केके पाठक के यहां पहुंचने से पहले भले ही शिक्षकों एवं पदाधिकारियों में उनको लेकर खौफ रहा हो मगर उनकी बातें सुनने के बाद वो सब डर-भय मन से जाता रहा।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का पदभार संभालने के बाद से पहली बार केके पाठक गुरुवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे सीतामढ़ी पहुंचे। शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट भवन में वे सीधे पहुंचे। यहां डीएम मनेश कुमार मीणा ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान पाठक ने डायट भवन की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद आवासीय प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी से आए शिक्षकों के साथ बैठक की। उनको पढ़ाई के तौर-तरीकाें के बारे में अपनी ओर से बताया। उनकी बातें भी सुनी। उनके दौरे से पहले शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी तैयारी में अपनी ओर से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहे थे।
के के पाठक के आने की सूचना मात्र से पूरा महकमा किस कदर खौफ में है, इसकी बानगी उनके सीतामढ़ी दौरे पर दिखाई पड़ी है। इसके पहले केके पाठक काफी साल पहले बाढ़ का जायजा लेने सीतामढ़ी आए थे। वैसे तो पूरे दिन उनके स्वागत-अभिनंदन की तैयारी में सभी जुटे रहे।
के के पाठक के यहां पहुंचने से पहले भले ही शिक्षकों एवं पदाधिकारियों में उनको लेकर खौफ रहा हो, मगर उनकी बातें सुनने के बाद वो सब डर-भय मन से जाता रहा। उन्होंने एक गुरु और मित्र की तरह सबका मार्गदर्शन किया और अपनत्व का भाव दिखाकर सबका दिल जीत लिया।
इस दौरान, मिजोरम की प्रतिभागी अनुपमा राय से उन्होंने यहां की पढ़ाई-लिखाई को लेकर बात की। स्कूलों में पठन-पाठन की लचर-व्यवस्था को लेकर उनकी तरफ से सख्ती बरते जाने के बाद से कड़क अधिकारी की उनकी छवि चर्चा में है। इसको लेकर कुछ लोगों के मन में डर का भाव रहता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।