'दारू ले लो...' बिहार में शराबबंदी कानून की खुलेआम उड़ी धज्जियां, नए साल में ठेले पर बिकी शराब; पीने वालों ने छककर खरीदी
नए साल के मौके पर बिहार में शराबबंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। सीतामढ़ी के बैरगनिया शहर का पटेल नगर चौक में एक बुजुर्ग सब्जी के ठेले पर दारू बेचता हुआ नजर आया। और तो और लोग उससे मोलभाव कर शराब खरीदने भी लगे। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस मौके पर पहुंच आरोपित को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि वह खुद विक्षिप्त किस्म का है।
बैरगनिया (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी। भारत-नेपाल सीमा पर नए साल के जश्न में अगर कहें कि सब्जी की तरह ठेले पर शराब की बिक्री हुई, तो यह सुनकर काेई भी चौंक उठेगा। मगर, खुलेआम ठेले पर बेची जा रही शराब की फोटो व वीडियो जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है उसको देखकर सहसा यकीन नहीं होता। इससे तो यही लगता है कि बिहार में शराबबंदी कानून की अब खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाने लगी है।
ठेले पर शराब बेचता हुआ दिखा शख्स
हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस की दलील है कि वह खुद शराब के नशे में टल्ली था। यह व्यक्ति ठेले पर शराब लेकर जहां घूमता हुआ नजर आ रहा है वह बैरगनिया शहर का पटेल नगर चौक बताया जाता है।
खरीदने के लिए लोग मोलभाव भी कर रहे हैं। ठेले पर दिख रही शराब की बोतलें नेपाली सौंफी शराब की पैकिंग वाली है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चन्द्रभूषण कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ एवं जांच के बाद पता चला कि वह व्यक्ति बैरगनिया नगर के पाठक टोला का रहने वाला है। उसका नाम अशोक कुमार गुप्ता है तथा विक्षिप्त किस्म का है। पूछताछ के बाद से न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।