Bihar Politics: 'मोदी जी ने मुझसे कहा...' राजनाथ सिंह ने बिहार में बताई प्रधानमंत्री के मन की बात
Lok Sabha Election 2024 के मध्यनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी पहुंचे। वे दरभंगा एयरपोर्ट से हेलिकाप्टर से सीधे पुनौराधाम पहुंचे। यहां उन्होंने जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह सीतामढ़ी के द्वारका पैलेस में भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया। अपने संबोधन में उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज और उसके भविष्य के विजन के बारे में बात की।
विनोद कुमार गिरि, सीतामढ़ी। सीतामढ़ी के द्वारका पैलेस में भाजपा की ओर से आयोजित बुद्धिजीवियों के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की।
रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। एक समय था जब हम महज एक हजार करोड़ रुपये का डिफेंस आइटम बाहर निर्यात करते थे। आज हम 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रक्षा सामग्री दुनिया को निर्यात कर रहे हैं। 1 लाख करोड़ से ज्यादा का हम आज रक्षा उत्पादन कर रहे हैं।
भाजपा जो कहती है, वह करती है
उन्होंने आगे कहा कि मोदी गवर्नमेंट में हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। यही वजह है कि आज दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष भी कह रहे हैं कि 21 वीं सदी किसी का होने वाला है तो वह है भारत।रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या राजनीति पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी उसकी विश्वसनीयता होती है। चुनाव के दौरान नेता और उनकी पार्टियां कहती कुछ है और करती कुछ और हैं। परंतु भाजपा जो कहती है, वह करती है।
मोदी जी ने मुझसे कहा- घोषणा पत्र में वहीं बातें...
रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। घोषणा पत्र जब बनाया जा रहा था तो मोदी जी ने मुझसे कहा- घोषणा पत्र में वहीं बातें शामिल करें, जिसे पूरा कर सकें।2019 में मैं गृह मंत्री था। रक्षा मंत्री सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे ही घोषणा पत्र बनवाने की जिम्मेवारी सौंपी। घोषणा पत्र में हमने कहा था कि संसद के दोनों सदनों में जब हमारा पूर्ण बहुमत होगा तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करेंगे। हमने उसे समाप्त कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।