'खुलकर कहूंगा... CM नीतीश और PM मोदी को बिहार की कितनी चिंता', प्रशांत किशोर ने क्यों कसा ऐसा तंज
जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा के दौरान बुधवार को बिहार के सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और उनके बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर भी तंज कसा। प्रशांत किशोर की इस पदयात्रा के दौरान पूर्व जदयू विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 04 Oct 2023 08:01 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा के साल भर पूरे होने के मौके पर जगत जननी माता सीता की प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी में हैं।
उन्होंने नानपुर प्रखंड की गौरा पंचायत से पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की है। नानपुर के गौरा एवं चटगौरा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 12 महीने से बिहार में जन सुराज के लिए पदयात्रा कर रहा हूं।यहां की स्थिति से अवगत होकर आपको बताने आया हूं कि आपको इस बदतर स्थिति से छुटकारा कैसे मिलेगा। मैं वोट मांगने नहीं, बल्कि आपको जागरूक करने आया हूं। बिहार में शिक्षा, रोजगार और कृषि की स्थिति में सुधार होगा, तभी आपकी स्थिति सुधरेगी।
क्रीम बाबू ने ज्वाइन की पार्टी
इससे पूर्व पूर्वी चंपारण के पिपरा से जदयू के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके कृष्ण चंद्र प्रसाद कुशवाहा उर्फ क्रीम बाबू ने यहां पहुंचकर उनकी पार्टी ज्वाइन कर ली। उनके साथ समर्थक भी बड़ी संख्या में यहां मौजूद थे।गौरा से प्रस्थान कर प्रशांत किशोर का काफिला बघारी रुन्नीसैदपुर में प्रवेश कर गया। इससे पहले रुन्नीसैदपुर के मोरसंड में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। पदयात्रा के दौरान मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे हैं, लोगों से विकास की बातें पूछ रहे हैं।
जगाने को कोशिश कर रहूं : पीके
प्रशांत किशोर का कहना है कि मैं पैदल चलकर यही जानने की कोशिश कर रहा हूं कि लोगों को अपने बारे में जितनी चिंता नहीं है, उससे ज्यादा उनको इस बात की चिंता है कि अगली सरकार इस पार्टी की बने, वो नेता मंत्री-विधायक बने।
मैं कहना चाहता हूं कि आज बिहार की जो दुर्दशा है उसके लिए ऐसे लोग खुद जिम्मेदार हैं। लोगों को अपने बच्चों की चिंता की बजाए लालू जी का बेटा मुख्यमंत्री कैसे बनेगा, इस बात की चिंता है। पुलवामा और पाकिस्तान की चिंता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।