Voter Adhikar Yatra: 27 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेगे राहुल गांधी, माता सीता से आशीर्वाद लेकर शुरू करेंगे रैली
सीतामढ़ी में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी कांग्रेस जोर-शोर से कर रही है। 27 अगस्त को राहुल गांधी सीतामढ़ी पहुंचेंगे और अगले दिन जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। रुन्नी सैदपुर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी समेत कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। लोकसभा में विरोधी दल नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में सीतामढ़ी जिला कांग्रेस तैयारी समिति की बैठक ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एआईसीसी पर्यवेक्षक सीताराम लाम्बा मौजूद थे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कि 27 अगस्त की शाम को राहुल गांधी सीतामढ़ी पहुंचेंगे और 28 अगस्त की सुबह को ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्राचीनतम जानकी मंदिर में मां सीता का दर्शन पूजा अर्चना कर रोड शो करते हुए रीगा की ओर प्रस्थान करेंगे। जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने बताया कि बताया कि सीतामढ़ी जिला के प्रवेश द्वार रुन्नी सैदपुर में राहुल गांधी का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ गाजा बाजा और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के साथ तैयारी जोरशोर से चल रही है।
यात्रा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव, वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ कई कद्दावर नेता के शामिल होने की प्रबल संभावना है। तैयारी समिति की बैठक में यात्रा मार्ग सुनिश्चित किया गया और रूट चार्ट बनाकर चौक चौराहा एवं मुख्य जगहों पर नेताओं व कार्यकर्ताओं को स्वागत की विशेष जिम्मेदारी दी गई।
तैयारी समिति की बैठक में मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो. अफाक खान, संजय कुमार बिररख, शम्स शाहनवाज, रितेश रमण सिंह, यूथ पर्यवेक्षक सुजान मीणा, राहुल सिंह, राजीव कुमार काजू, सुमन कुमार शर्मा, सीताराम झा, ताराकांत झा, रणधीर चौधरी, राहुल सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार, राम नरेश यादव, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, ब्रजेश पासवान, ललिता देवी, डा. राज कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अर्चना पासवान, जैनेन्द्र कुमार, संजय शर्मा, बबीता चौधरी, ऋतु देवी, सुप्रिया कुमारी, इरशाद खान, सत्यम कुमार, नवीन कुमार, राघवेंद्र राम, राम नरेश यादव, चंद्रभूषण सिंह, गोविंद भगत, मनोज झा, विनय कुमार, आफताब बिहारी, अख्तर रजा खान, सोहन प्रसाद, शैलेन्द्र खिरहर, विवेक झा, मो. अब्दुल्लाह, एनएसयूआई नेता सक्षम कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।