Move to Jagran APP

खुफिया इनपुट के बाद रातोंरात बढ़ाई गई रेलवे की सुरक्षा, ट्रेनों में यात्रियों की सघन जांच

सीतामढ़ी। देश में आतंकी हमले को लेकर जारी खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद रेलवे को हाई अलर्ट किया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Sep 2021 11:51 PM (IST)
Hero Image
खुफिया इनपुट के बाद रातोंरात बढ़ाई गई रेलवे की सुरक्षा, ट्रेनों में यात्रियों की सघन जांच

सीतामढ़ी। देश में आतंकी हमले को लेकर जारी खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद रेलवे को हाई अलर्ट किया गया है। जिसके मद्देनजर स्थानीय रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के द्वारा एक साझा चेकिग अभियान चलाया गया है। दोनों सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर दिखे। प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। इस दौरान किसी भी यात्री पर शक होने पर सुरक्षा से जुड़े एजेंसी के लोग तुरंत उस यात्री को रोक उनके सामान को खोलकर चेककर व उनसे गहन पूछताछ के बाद उन्हें जाने दे रहे थे। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी ट्रेन के अंदर, रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन के विचरण क्षेत्र में भी चौकसी बरती जा रही थी। हालांकि, इस दौरान जांच के क्रम यात्रियों के पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। खुफिया विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद सीतामढ़ी सहित मोतिहारी, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णियां, बेतिया, खगड़िया रेलवे स्टेशन के साथ इस रेलखंड पर आने वाले पुल पुलिया, रेलवे ट्रैक पर विशेष नजर रखी जा रही है।

इंस्पेक्टर बोलीं-खुफिया इनपुट पर बढ़ी चौकसी

रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद पूर्व मध्य रेलवे में पूर्णत: सतर्कता बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को लेकर समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल के निर्देश के आलोक में आज विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच परताल की जा रही है। उन्होंने बताया की मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश के बाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अप निरीक्षक पीके झा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस अभियान को चलाया गया। जो आगे भी जारी रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।