Raxaul Jogbani Express: सीधी रेल सेवा से जुड़े चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये ट्रेन
Raxaul Jogbani Express Train रक्सौल से जोगबनी के बीच 318 किमी दूरी है जबकि सीतामढ़ी से 237 किमी है। इस ट्रेन के परिचालन से रक्सौल से जोगबनी के बीच सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है। चंपारण मिथिलांचल और सीमांचल रेल सेवा से अब सीधे जुड़ गया है। इस प्रकार जोगबनी बार्डर से होकर नेपाल आवाजाही आसान हो गई है।
सागर कुमार, सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुधवार को रक्सौल-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ बेतिया से वीडियो कांफ्रेंसंग के जरिये किया गया। उद्घाटन के बाद स्पेशल ट्रेन के सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर पहुंचते ही स्वागत में लोग उमड़ पड़े। रेलवे की ओर स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम रखा गया था।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक ई.अनिल कुमार, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व जदयू अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, प्रो.अमर सिंह, दर्शन कुमार, अरुण गोप, केंद्रीय रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सुंदरका, डीआरयूसीसी सदस्य आलोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
वहीं रेलवे की ओर से सहायक मंडल इंजीनियर (डीजल) प्रशांत कुमार, एईएन विजय शंकर सिंह तथा स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक अनीता कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआइ रमेश सिंह आदि रेल कर्मी मौजूद रहे।
दुल्हन की तरह सजी-धजी रक्सौल-जोगबनी ट्रेन (05529) के पहुंचते ही चालक एवं उपचालक को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद गण्यमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखा इसे आगे के लिए रवाना किया। बता दें कि यह ट्रेन 11 मार्च से हफ्ते में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) रक्सौल से चलेगी। उसी दिन जोगबनी से वापस होगी।
रक्सौल से जोगबनी के बीच 318 किमी दूरी है, जबकि सीतामढ़ी से 237 किमी है। इस ट्रेन के परिचालन से रक्सौल से जोगबनी के बीच सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है। चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल रेल सेवा से अब सीधे जुड़ गया है। इस प्रकार, जोगबनी बार्डर से होकर नेपाल आवाजाही आसान हो गई है।
इस ट्रेन में 12 कोच इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे, जिनमें दो एसएलआर, चार जीएस कोच, पांच जीएससीएन, आईएसीसीएन सहित कुल 12 कोच होंगे। इस ट्रेन में थ्री टायर एसी कोच भी होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।