इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के समारोह में व्याख्यान देंगी रितू जायसवाल
देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितू जायसवाल व्याख्यान देंगी।
सीतामढ़ी। देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितू जायसवाल व्याख्यान देंगी। 20 दिसंबर को रितू जायसवाल यूथ की आवाज समिट 2019 में शामिल होंगी। जबकि 22 दिसंबर को इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी में व्याख्यान देंगी। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को रितू जायसवाल दिल्ली के लिए रवाना हुई। उक्त कार्यक्रम में एक लीडर को कैसा होना चाहिए विषय पर रितू व्याख्यान देंगी। कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रिचा सिंह, श्शांक एस शुक्ला, श्रीकांत शर्मा, विनोद वर्मा, बंकर रॉय, किरण माहेश्वरी, प्रो. अंकुर सरीन, बिजल पटेल, शहानवाज शेख, देव तायदेप्रतीक सिन्हा, अर्पणा माथुर, आतिशी, कृष्णा आलावरू, शशांक कैरा, बिलाल जैदी, डॉ. संजय पवन, गोपाल राय, डॉ. सर्वप्रिया सागवान, विवेक शर्मा, जाह्नवी जयंत, शांतनु गुप्ता जैसी शख्सियत के बीच रितू जायसवाल वयाख्यान देंगी। बताते चलें कि प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति से सम्मानित रितू जायसवाल सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया है। 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रितू को राष्ट्रीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया था। खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता, बायो गैस प्लांट का निर्माण, बाढ़ जैसी भीषण आपदा में पंचायत के युवाओं की टीम के द्वारा मुखिया के नेतृत्व में की गई सेवा, बाल विवाह को रोकने के लिए सिलाई सेंटर की स्थापना, सैनिटरी पैड बैंक की स्थापना, घरेलू हिसा को रोकने पर ग्रामीण स्तरीय कमिटी के द्वारा किये गए कार्य, विधवाओं को उनका अधिकार दिलाने, आर्थिक रूप से कम•ाोर परिवार से आने वाले बच्चों के लिए आउट ऑफ स्कूल सपोर्ट क्लास चलाना, सामूहिक प्रयास से अतिक्रमण मुक्त करा कर मुख्य सड़क निकालना, मिथिला की परम्परा को जीवंत रखने के लिए कार्य करने आदि कार्यों को लेकर रितू जायसवाल देश स्तर पर चर्चित रही हैं।