सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, डीएम-एसपी करते रहे मानीटरिग
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर में मतों की गिनती हुई। सफल सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे। डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हर किशोर राय पूरे दिन डटे रहे। मतगणना केंद्र के आस-पास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी।
सीतामढ़ी । सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर में मतों की गिनती हुई। सफल, सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे। डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हर किशोर राय पूरे दिन डटे रहे। मतगणना केंद्र के आस-पास धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू थी। रिजल्ट निकलने के बाद विजय जुलूस निकालने पर सख्त प्रतिबंध रहा। प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर) मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। सुबह सात बजे से प्रत्याशी एवं अभिकर्ता को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिल गई थी। त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम के बीच सीसीटीवी से भी निगहबानी की गई। पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रही। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, साफ- सफाई, सैनिटाइजेशन के साथ जीविका दीदियों के खान-पान स्टॉल के जरिये चाय-नाश्ता व भोजन का भी प्रबंध रहा। परिहार में 3295 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आजमा रहे थे किस्मत
परिहार प्रखंड की 27 पंचायतों में 3295 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे। वार्ड सदस्य के 392, पंच के 392, मुखिया व सरपंच के 27-27, पंचायत समिति के 39 तथा जिला परिषद के चार पद हैं। इनमें से वार्ड सदस्य के पांच व पंच के 125 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। पंच के 11 पदों पर कोई नामांकन नहीं होने से वे पद रिक्त रह गए हैं।