Move to Jagran APP

Sitamarhi News: सीतामढ़ी में दिल दहलाने वाला हादसा, तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Sitamarhi News सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। मोहनपुर टोले उसरैना गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन बच्चियां और एक महिला शामिल हैं। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। यह घटना तालाब में फिसलन के कारण हुई है।

By Mukesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 24 Oct 2024 08:01 PM (IST)
Hero Image
सीतामढ़ी में डूबने से 4 लोगों की मौत (जागरण)
संवाद सहयोगी, परिहार (सीतामढ़ी)। Sitamarhi News: सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोले उसरैना गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्ची तथा एक महिला शामिल है। मृतक की पहचान मोहनपुर टोले उसरैना गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नाजिया खातून, 8 वर्षीया पुत्री नासरीन खातून, 6 वर्षीया पुत्री जैनब खातून तथा कमरुद्दीन की 60 वर्षीया मां सगीरा खातून के नाम शामिल हैं।

दोपहर बाद तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। सगीरा खातून के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि सभी गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे। तालाब में काफी फिसलन है। पांव फिसलने के कारण इनमें से एक डूबने लगी।

फिर एक-दूसरे को बचाने के क्रम में सभी डूब गए। इस्लाम दोपहर बाद जब घर आए तो बच्चों एवं पत्नी को घर में नहीं देखा। इसके बाद उन्हें तलाशते हुए तालाब की तरफ गए। तालाब में चारों के शव उपलाता मिला। बता दें कि इस्लाम का पुत्र कमरुद्दीन सऊदी अरब में रहता है। उसे भी इस हृदय विदारक घटना की सूचना दे दी गई है।

तालाब में डूबने के दौरान कैसे बचें

1. शांति रखें: डूबने पर घबराहट में न आएं। शांति से आसपास की स्थिति का मूल्यांकन करें।

2. तैरना नहीं जानते हैं तो इसकी कोशिश न करें: अगर आप तैरना नहीं जानते हैं, तो तैरने की कोशिश न करें। इससे आपकी ऊर्जा जल्दी खत्म हो जाएगी।

3. अपने आप को तालाब के तल से अलग रखें: अपने हाथों और पैरों से तालाब के तल से खुद को अलग रखें।

4. सहायता के लिए पुकारें: यदि आप तैरना नहीं जानते हैं या डूबने लगे हैं, तो मदद के लिए पुकारें।

5. तालाब के किनारे की ओर जाएं: यदि आप तैर सकते हैं, तो तालाब के किनारे की ओर जाएं। यदि नहीं, तो अपने आप को तालाब के तल से अलग रखें और मदद का इंतजार करें।

6. तालाब से बाहर निकलने के लिए सहायता लें: जब आप तालाब के किनारे पहुंचें, तो किसी की सहायता से बाहर निकलें।

 ध्यान रखें, तालाब में डूबने से बचने का सबसे अच्छा तरीका तैरना सीखना है। साथ ही, तालाब में नहाने से पहले अपनी सुरक्षा की जांच कर लें।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher News: क्लास में आपत्तिजनक स्थिति में थे BPSC शिक्षक-शिक्षिका, अचानक छात्राएं पहुंचीं तो फिर...

Bihar Bijli News: गांव वाले नहीं लगवा रहे थे स्मार्ट मीटर, फिर बिजली कंपनी ने निकाला गजब का उपाय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।