Sitamarhi News: बिहार में नाबालिग लड़की का मतांतरण कर शादी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, SSB ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बिहार के सीतामढ़ी जिले में नाबालिग लड़की का मतांतरण करा शादी का झांसा देने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम तौकीर मंसूर है वह सिलाई का काम करता है। जांच अधिकारी ने बताया कि न्यायालय में लड़की का बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच हो जाने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, सोनबरसा (सीतामढ़ी)। बिहार के सीतामढ़ी जिले में नाबालिग लड़की का मतांतरण करा शादी का झांसा देने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम तौकीर मंसूर है वह सिलाई का काम करता है। जांच अधिकारी ने बताया कि न्यायालय में लड़की का बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच हो जाने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को युवक व नाबालिग लड़की को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) जवानों ने पकड़ा, दोनों को सोनबरसा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। भारत-नेपाल सीमा के रास्ते एक युवक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस टीम की नजर दोनों पर पड़ी। संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की गई तो दोनों के बयान में अंतर मिला।
पूछताछ में पता चला कि लड़के ने मतांतरण करा शादी का झांसा दिया था। उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था। नेपाल से लड़की को 10 दिन बाद केरल ले जाने वाला था। एसएसबी ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।