Sitamarhi News: सीतामढ़ी में डकैती की साजिश रचने वाले 4 खतरनाक क्रिमिनल गिरफ्तार, एक चकमा देकर हुआ फरार
Sitamarhi News सीतामढ़ी में पुलिस ने डकैती और लूट की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल दो अपाचे बाइक और एक हीरो ग्लैमर बरामद हुई है। पुलिस ने फरार होने वाले एक अन्य बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार चारों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
संवाद सहयोगी, मेजरगंज (सीतामढ़ी)। Sitamarhi News: स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव के रूपेश कुमार के गाछी से डकैती व लूट की साजिश कर रहे चार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार की पहचान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ननकार गांव निवासी सुनील कुमार, डुमरी कला के रूपेश कुमार, विमलेश कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गई।
सुनील कुमार के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल 0.315 एमएम तथा एक कारतूस बरामद किया गया। वही, घटनास्थल से दो अपाचे बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 30 एक्स 44 62 व बीआर 30 क्यू 8731 तथा हीरो ग्लैमर बीआर 30 यू 82 56 को जब्त की गई।
इस संबंध में छापेमारी दल में शामिल एसआई साकेंद्र कुमार के बयान पर शुक्रवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें गिरफ्तार चारों के अलावा एक अन्य फरार होने वाले थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी कुन्नु पटेल को नामजद किया गया।
घटना स्थल से गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश को थाना पर लाने के क्रम में कुंदन कुमार को प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप से गिरफ्तार किया गया। जबकि, कुन्नू पटेल के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।