सीतामढ़ी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, इधर से उधर होंगे कई थानाध्यक्ष; लिस्ट पर आज लगेगी मुहर
सीतामढ़ी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल होगा। मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि कुछ अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट बनाई जा चुकी है। लिस्ट तिरहुत आइजी शिवदीप लांडे के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। मनोज तिवारी ने अफसरों की लिस्ट बताने से इनकार कर दिया लेकिन भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो पुलिस कप्तान ने आईजी से आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादले की स्वीकृति ले ली है।
संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। लोकसभा चुनाव बीतने के कुछ दिनों के अंतराल के बाद कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि कुछ अफसरों को इधर से उधर करने के लिए सूची बनी है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ और फेरबदल किए जाने हैं, इसलिए उनके नाम अभी साझा नहीं किए जा सकते। इन सभी की सूची तिरहुत प्रक्षेत्रीय आइजी शिवदीप लांडे को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
वहीं, भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की दलील देकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के तबादले की स्वीकृति आइजी से ले ली है। इसमें कई थानाध्यक्ष भी शामिल हैं।
कौन होगा बेलसंड व रीगा का नया थानाध्यक्ष?
प्रभारी जिला आसूचना अधिकारी नवलेश कुमार आजाद, जो डुमरा और सुरसंड में थानाध्यक्ष रह चुके हैं और जिले में पांच साल व्यतीत कर चुके हैं, उन्हें बेलसंड का थानाध्यक्ष बनाया जाएगा।
रीगा थानाध्यक्ष फेराज हुसैन को मेहसौल ओपी भेजा जाएगा तो इंस्पेक्टर संजीव कुमार को रीगा का थानेदार बनाया जाएगा।
कौन संभालेगा महिंदवारा थाना?
बेला एवं बैरगनिया जैसे थानों में थानाध्यक्ष रह चुके रणवीर झा को मुजफ्फरपुर की सीमा पर महिंदवारा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। खबर है कि उन्होंने योगदान दे भी दिया है।वहीं, एसपी ऑफिस में ही पदस्थापित अनुराग कुमार ठाकुर को डुमरा में भासर पिकेट का प्रभारी बना दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।