Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज सीतामढ़ी आएगी रामायण स्पेशल ट्रेन

श्री राम सर्किट से जुड़े तीर्थों के दर्शन के लिए खुली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन 25 नवंबर को फिर मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी आएगी।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 25 Nov 2018 12:09 AM (IST)
Hero Image
आज सीतामढ़ी आएगी रामायण स्पेशल ट्रेन

सीतामढ़ी। श्री राम सर्किट से जुड़े तीर्थों के दर्शन के लिए खुली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन 25 नवंबर को फिर मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी आएगी। यह ट्रेन जयपुर से चलकर दिल्ली सफदरगंज, मुरादाबाद, बरेली, अयोध्या,होते हुए सीतामढ़ी रविवार की अहले सुबह चार बजे पहुंचेगी। सीतामढ़ी आने पर तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। सीतामढ़ी श्री जानकी जन्म आयोजन समिति के सचिव राजू कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी मां जानकी की जन्म भूमि पर पहुंचे सभी तीर्थ यात्रियों को अल्पाहार(चूड़ा दही) का बालभोग कराया जाएगा। उसके बाद बस से सभी तीर्थ यात्री मां जानकी की जन्म स्थली पुनौराधाम जाएंगे। फिर सभी श्रद्धालु पद यात्रा द्वारा शहर स्थित मां जानकी मंदिर पहुंच दर्शन और पूजन करते हुए पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुरधाम जाकर विश्व प्रसिद्ध राजा जनक के नौलखा दरबार का दर्शन करेंगे। वहां से आने के बाद रामायण एक्सप्रेस से गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। सीतामढ़ी से निकलने के बाद रामायण एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी होते हुए प्रयाग, श्रंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम होते हुए मदुराई पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन सफदरगंज दिल्ली से निकलने के बाद इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा तो दूसरा नंदीग्राम होगा।आईआरसीटीसी के मैनेजर राम शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को सीतामढ़ी पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 660 तीर्थ यात्री होंगे। उन्हें समय समय पर खान पान के साथ स्वस्थ संबंधित व्यवस्था रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। रामायण एक्सप्रेस ट्रेन कुल 15 डब्बे होंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें