Move to Jagran APP

नेपाल से भारत में घुसपैठ के दौरान सूडानी नागरिक को SSB ने पकड़ा, न्‍याय‍िक हिरासत में भेजा गया जेल

भारत-नेपाल सीमा पर सोनबरसा बॉर्डर पर बिना वीजा-पासपोर्ट भारत में दाखिल होने की कोशिशों में गुरुवार दोपहर पकड़े गए 48 वर्षीय सूडानी नागरिक को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार उसके पास से सूडान देश का पासपोर्ट यूएसए का ट्रैवल डॉक्यूमेंट सैमसंग के मोबाइल के सिवा दूसरी कोई चीज नहीं मिली है।

By Vijay K KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 22 Sep 2023 07:49 PM (IST)
Hero Image
नेपाल से भारत में घुसपैठ के दौरान सूडानी नागरिक को SSB ने पकड़ा, न्‍याय‍िक हिरासत में भेजा गया जेल
संवाद सहयोगी, सोनबरसा (सीतामढ़ी): भारत-नेपाल सीमा पर सोनबरसा बॉर्डर पर बिना वीजा-पासपोर्ट भारत में दाखिल होने की कोशिशों में गुरुवार दोपहर पकड़े गए 48 वर्षीय सूडानी नागरिक को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, उसके पास से सूडान देश का पासपोर्ट, यूएसए का ट्रैवल डॉक्यूमेंट, सैमसंग के मोबाइल के सिवा दूसरी कोई चीज नहीं मिली है। सूडान का यह नागरिक नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान में कैसे दाखिल हो रहा था।

रिफ्यूजी ने खुद को बताया सूडान गृहयुद्ध का पीड़ि‍त

इसके बारे में उसने सुरक्षा एजेंसियों को दलील दी है कि‍ सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है, जिसके चलते बीते मई माह से रिफ्यूजी के रूप में वह केन्या, यूएई में रहने के बाद नेपाल आकर रह रहा था, उसी कड़ी में वह भारत में भी दाखिल होना चाहता था।

हालांकि, इतने दिनों तक वहां कहां और कैसे रह रहा था, खर्चा-पानी के लिए पैसे कहां से और कौन मुहैया करा रहा था, इस बारे में वह कोई जवाब नहीं दे पाया। लिहाजा, उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट हिमांशु राठौर ने बताया कि सूडानी नागरिक को संदेह के आधार पर गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे हिरासत में लिया गया था।

पूछताछ के बाद स्थानीय सोनबरसा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पीएसआइ भवानी कुमारी को केस की जांच सौंपी गई है।

हिमांशु राठौर (सहायक कमांडेंट) 51वीं वाहिनी एसएसबी के अनुसार, गुरुवार लगभग तीन बजे जी समवाय सोनबरसा के बाजार चेक पोस्ट पर जवानों के साथ ड्यूटी पर थे।

सूडान के खारतौम प्रांत का रहने वाला है युवक

नेपाल से भारत सीमा स्तंभ संख्या 323/13 से लगभग 100 मीटर भारत के अंदर नेपाल की तरफ से यह व्यक्ति आया। पूछताछ में उसकी भाषा से प्रतीत हुआ कि वो किसी तीसरे देश का नागरिक है।

भाषा के एस्पर्ट से पूछताछ कराई तो वो सूडान देश का नागरिक निकला, उसके पास से सूडान देश का पासपोर्ट पाया गया, उसने बताया कि पासपोर्ट उसी का है।

पासपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति का नाम नस्सिर बुराई मूसा अब्बास पिता का नाम स्व. बुराई जन्म तिथि 1 जनवरी, 1975 है, जो खारतौम (सूडान) का रहने वाला है।

सूडानी ना‍गरिक ने वीजा के बारे में बताया कि भारत में प्रवेश करने का वीजा उसके पास नहीं है। लिहाजा, इस व्यक्ति के पास भारत में प्रवेश करने हेतु वीजा एवं अधिकृत दस्तावेज नहीं होने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- Bihar: टीकाकरण के एक घंटे बाद दो माह की बच्ची की मौत, दो मासूम बेहोश; ग्रामीणों ने दो ANM को बंधक बनाया

यह भी पढ़ें- IPS अनुसूया रणसिंह साहू का विवादों से है नाता, भ्रष्टाचार के 9 साल पुराने इन मामलों में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।