Bihar Politics: 'इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो...', तेजस्वी यादव ने किया 1 करोड़ नौकरी देने का किया वादा
पूर्व उपमुख्यमंत्री और सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोनबरसा प्रखंड के भुतही स्थित जागेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन देते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को एक करोड़ नौकरी और इसके अलावा गरीब माता बहनों को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष देने का वादा भी किया।
संवाद सहयोगी, सोनबरसा (सीतामढ़ी)। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस चुनाव में बेकार की बातें कर रहे हैं। मंगलसूत्र, मछली, हिंदू- मुसलमान की बातें कर असल समस्या महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान हटान चाहते हैं।
गरीबों को एक लाख देने का किया वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी और गरीब माता बहनों के खाते में एक लाख रुपए प्रतिवर्ष दिया जाएगा। साथ की अग्निवीर योजना को समाप्त करके पहले की तरह सेना की बहाली कराई जाएगी।
नीतीश कुमार पर ये कहा
वे सोनबरसा प्रखंड के भुतही स्थित जागेश्वर उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार (चाचाजी) का भी आशीर्वाद प्राप्त है।आज उनको प्रधानमंत्री जी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन बिमारी का बहाना बनाकर जाने से मना कर दिए हैं। चाचाजी कहा करते थे 2014 में आने वाले 2024 में नहीं आयेंगे। हम उसी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
मुकेश सहनी ने ये कहा
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव संविधान और आरक्षण बचाने और लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है। इसलिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अर्जुन राय को वोट देकर जिताने की अपील की।ये भी पढ़ें-Bihar Politics : एक टिकट से दो खेल! NDA-RJD का 4 जून से पहले विधानसभा के लिए अलग दांव, सियासी गोलबंदी तेज
Bihar Politics: 'सकारात्मक राजनीति ने भाजपाइयों को...', तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar Politics: 'सकारात्मक राजनीति ने भाजपाइयों को...', तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर बोला हमला