Arjun Rai : कौन हैं राइफल के शौकीन RJD प्रत्याशी अर्जुन राय? क्वालिफिकेशन में कई नेताओं को देते हैं मात
RJD Candidate Arjun Rai Profile Sitamarhi Lok Sabha Seat बिहार में सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर राजद नेता और आईएनडीआईए समर्थित प्रत्याशी अर्जुन राय ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। इसके अनुसार राय से अधिक धनवान उनकी पत्नी हैं।
जासं, सीतामढ़ी। Arjun Rai Bihar Politics : आईएनडीआईए समर्थित राजद प्रत्याशी अर्जुन राय (RJD Candidate Arjun Rai) ने मंगलवार को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र ( Sitamarhi Lok Sabha Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र (Arjun Rai Nomination) दाखिल करने के दौरान उन्होंने जो शपथ पत्र सौंपा है, उसके मुताबिक उनसे ज्यादा उनकी पत्नी अमीर (Arjun Rai Profile) हैं।भूगोल विषय से पीएचडी (PhD Degree Holder) डाॅ. राय मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के रतवारा विन्दवारा गांव के प्राणपुर टोले के रहने वाले हैं। उनकी आयु 52 वर्ष है। वे सोने की अंगूठी तो पहनते ही हैं, राइफल रखने के भी शौकीन हैं।
कितनी है अर्जुन राय की संपत्ति (Arjun Rai Property)
शपथ पत्र के मुताबिक, अर्जुन राय के पास नकद 50 हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी रीना राय के पास 25 हजार रुपये नकद हैं।उनके पुत्र अविनाश रंजन के पास 80 हजार रुपये तो अंकित राज के पास 95 हजार रुपये नकदी है। उनके नाम (Arjun Rai Assets) से विभिन्न बैंकों में 40 लाख 17 हजार 880 रुपये जमा हैं।
जबकि पत्नी के विभिन्न खातों में 45 लाख 39 हजार 994 रुपये जमा हैं। एक बेटे के खाते में 4 लाख 44 हजार 487 रुपये तो दूसरे के खाते में 19 लाख 34 हजार 615 रुपये जमा हैं।
जनसभा में तेजस्वी यादव के साथ मंच पर मौजूद अर्जुन राय।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।