Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'उम्मीदवार कौन... देखने की जरूरत नहीं', ब्रांड Modi पर कुशवाहा को कितना विश्वास? सबके सामने बताया

Lok Sabha Election 2024 उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत को पक्की करना हमारा संकल्प है। इसी दिशा में हमारी पार्टी के लोग काम भी कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा चुनाव में कौन उम्मीदवार होगा और किस पार्टी और जाति का होगा यह देखने की जरूरत नहीं है। एनडीए से जो भी प्रत्याशी आयेगा उसकी जीत को पक्की करना महत्वपूर्ण है।

By devendra prasad singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:38 PM (IST)
Hero Image
ब्रांड Modi पर कुशवाहा को कितना विश्वास; सबके सामने बताया। (फाइल फोटो)
जागरण टीम रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शुक्रवार को सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा कि देशभर के लोगों को यह मालूम है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हीं बनेंगे।

कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत को पक्की करना हमारा संकल्प है। इसी दिशा में हमारी पार्टी के लोग काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से प्रत्याशी कौन होगा यह अभी तय नहीं है।

उम्मीदवार कौन... देखने की जरूरत नहीं: उपेंद्र

कुशवाहा ने कहा कि सीतामढ़ी से कौन उम्मीदवार होगा, किस पार्टी और जाति का होगा, यह देखने की जरूरत नहीं है। एनडीए से जो भी प्रत्याशी आयेगा नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने के लिए उसकी जीत को पक्की करना महत्वपूर्ण होगा।

बोले- एक बार फिर आपके ताकत की जरूरत

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीतामढ़ी के लोगों हमेशा से उनका बढ़ चढ़कर साथ दिया है। एक बार फिर आपकी ताकत चाहिए। आपके ही बच्चों के भविष्य को बनाने में आपकी ताकत का इस्तेमाल करेंगे।

नियोजित शिक्षक व सक्षमता परीक्षा पर भी बोले

उन्होंने कहा कि जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास नहीं होते उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यों में समायोजित कर उनकी भी नौकरी पक्की रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में उनकी जो मांगे थी आज भी कायम है। अपने मुद्दे को न तो भूले हैं और न भूलेंगे हीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था भी पटरी पर आएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : RJD के एक और विधायक ने पाला बदला, महज 15 दिनों में 5 MLA ने छोड़ा साथ

BPSC Teacher Resign: 27 बीपीएससी शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, वजह भी आई सामने, अब केस होगा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।