सड़क पर चंदा वसूलने वालों की खैर नहीं, अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई; सरस्वती पूजा को लेकर आ गया पुलिस का नया फरमान
Bihar News सरस्वती पूजा के लिए पुलिस का नया फरमान आ गया है। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे तथा अश्लील गाना बजाने तथा जगह-जगह सड़क पर जबरन चंदा मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरस्वती पूजा पंडाल तथा मूर्ति रखने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा।
संवाद सूत्र, गुठनी (सिवान)। थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे तथा अश्लील गाना बजाने तथा जगह-जगह सड़क पर जबरन चंदा मांगने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरस्वती पूजा पंडाल तथा मूर्ति रखने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा। बिना लाइसेंस पंडाल बनाने तथा मूर्ति रखने पर कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों की होगी जांच
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हमेशा वाहन जांच की जाएगी। इस दौरान बिना लाइसेंस, हेलमेट के वाहन चलाने, मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक के पूर्व उन्होंने सभी लोगों से परिचय का आदान-प्रदान किया।
मौके पर प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह, मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अजय कुमार दुबे, राजनाथ राम, नवमी लाल पासवान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-Nitish Kumar: एनडीए में नीतीश कुमार को मिल सकती है 5 बड़ी छूट, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा का भाव होगा कम?
Niyojit Teachers: चार चरणों में होगी सक्षमता परीक्षा, तीन में फेल हुए तो चली जाएगी नौकरी; यहां पढ़ें डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।