सिवान के सरकारी कार्यालयों में 12 तक बायोमीट्रिक से हाजिरी बनाने पर रोक
जासं सिवान। कोरोना संक्रमण की दर में हो रही वृद्धि की वजह से सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की प्रक्रिया पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी गई है। इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जासं, सिवान। कोरोना संक्रमण की दर में हो रही वृद्धि की वजह से सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की प्रक्रिया पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी गई है। इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार एवं संक्रमण की दर में हो रही वृद्धि की वजह से सभी कार्यालयों में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था पर 12 जुलाई तक अस्थाई रूप से रोक लगाई जाती है। बता दें कि इससे पूर्व भी जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक सिस्टम पर हाजिरी बनाने पर रोक लगाई गई थी।
कार्यालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने की तिथि में भी बढ़ोतरी :