Siwan News: सिवान में जहरीली शराब से मौत का तांडव, अब तक 20 लोगों की गई जान; तीसरे दिन भी 4 लोगों की टूटी सांस
Siwan News सिवान में जहरीली शराब का कहर तीसरे दिन भी जारी है। बुधवार देर रात से आज सुबह तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जिले में जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई है। कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। पूरे जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, सिवान। Siwan News: सिवान में जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार की देर रात बढ़ती रही और सुबह तक यह सिलसिला जारी है। बता दें कि भगवानपुर प्रखंड के सोनधानी गांव में बुधवार की रात भी जहरीली शराब के असर से 4 लोगों की मौत हो गई। यानी मंगलवार देर रात से गुरुवार तक मौत का तांडव जारी है।
अब तक 20 लोगों की मौत
वहीं सिवान जिले में अब कुल 20 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। तीनों शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह किया जा रहा था। वहीं सदर अस्पताल में इलाजरत करीब दो दर्जन लोगों को पटना रेफर कर दिया गया था। कइयों की तो अस्पताल में ही मौत हो गई।
एएसपी के नेतृत्व में बनी एसआइटी करेगी जांच
सारण और सिवान में जहरीली शराब से हुई मौत मामले की जांच और सत्यापन के लिए पुलिस मुख्यालय ने विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है। मद्य निषेध इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है, जो मामले की जांच के लिए सिवान और सारण के संबंधित इलाके के लिए रवाना हो गई है।जांच टीम वहां पहुंचकर मृतको के आश्रितों एवं ग्रामीणों से बात करेगी। दूसरी ओर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार मामले की जांच करने सिवान गए हैं। सुधीर कुमार ने बुधवार को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती घटना के पीड़ित मरीजों से पूछताछ की और उनका हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि अब तक चार मृतकों का पोस्टमार्टम हो चुका है और करीब 20 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मृतकों के घर के बाहर लोगों का तांता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।