Move to Jagran APP

Ration Card News: फटाफट करवा लें राशन कार्ड की ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा अनाज; ये है अंतिम तिथि

राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड में वर्णित सभी सदस्यों को हर हाल में 15 जून तक ई-केवाईसी करा लेना अनिवार्य है। जिन उपभोक्ताओं द्वारा लापरवाही बरतते हुए ई-केवाईसी नहीं कराया जाएगा उनको खाद्यान लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। इतना ही नहीं उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

By Anshuman Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 06 Jun 2024 05:23 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2024 05:23 PM (IST)
फटाफट करवा लें राशन कार्ड की ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा अनाज; ये है अंतिम तिथि

जागरण संवाददाता, सिवान। Bihar Ration Card E-KYC खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराना होगा। राशन कार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा, वे भविष्य में खाद्यान लाभ से वंचित हो जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक महज 19 फीसदी लाभुक ने ही ई-केवाईसी कराया है। जबकि अभी भी 81 फीसदी लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है। विभाग ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

जिला आपूर्ति शाखा से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत राशन कार्ड की संख्या 528037 है। इसके अंतर्गत 25 लाख 91 हजार 447 लाभार्थी हैं। इसमें अंत्योदय अन्न योजना के तहत दो लाख 42 हजार 425 लाभुक व प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच) के तहत 23 लाख 52 हजार 965 लाभार्थी शामिल हैं। इनमें से मात्र चार लाख 98 हजार 291 लाभुकों ने ई-केवाईसी कराया है। जबकि 22 लाख 27 हजार 601 लाभुकों का ई-केवाईसी लंबित है।

15 जून तक हर हाल में कराना होगा ई-केवाईसी

राशन कार्ड में वर्णित सभी सदस्यों को हर हाल में 15 जून तक ई-केवाईसी करा लेना अनिवार्य है। जिन उपभोक्ताओं द्वारा लापरवाही बरतते हुए ई-केवाईसी नहीं कराया जाएगा उनको खाद्यान लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि सभी डीलरों को निर्धारित समयावधि में इस कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा गया है। ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक लाभुकों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है।

साथ ही लाभुकों को यह भी बताने को कहा गया है कि राशन कार्ड में अंकित जिन सदस्यों का ई-केवाइसी नहीं किया जाएगा, वे भविष्य में खाद्यान लाभ से वंचित हो जाएंगे। साथ ही कहा गया है कि जो भी लाभुक बाहर हैं, उनके परिवार के मुखिया को ई-केवाइसी के लिए कहें।

कितने लाभुक राशन का कर रहे हैं उठाव, इसकी वास्तविक स्थिति की मिल जाएगी जानकारी

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बहुत सारे उपभोक्ताओं की मृत्यु हो जाती है। फिर उनके नाम पर राशन का उठाव होता रहता है। वहीं, बहुत सारे उपभोक्ता राशन कार्ड बनवा कर बाहर चले जाते है और वे राशन का उठाव नहीं कर पाते हैं। उनके नाम का राशन डीलर के यहां शेष रह जाता है या उठाव हो जाता है। इसी लिहाज से सरकार के स्तर से यह निर्णय लिया गया है, ताकि इस बात का पता चल जाए कि वास्तव में कितने लाभुक हैं, जो राशन उठाव कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार और नायडू कभी भी मोदी को...', मनोज झा का सबसे चौंकाने वाला दावा; I.N.D.I.A का मैसेज क्लियर!

ये भी पढ़ें- Modi 3.0 में बिहार CM की कितनी चलेगी? नीतीश कुमार के करीबी ने बता दी अंदर की बात; मंत्रालयों पर भी दिया जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.