Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सिवान में प्यार... हैदराबाद में मतांतरण के बाद शादी, धोखा मिलने पर युवक के घर युवती का हंगामा; अब...

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 11:18 PM (IST)

    बिहार में सिवान के रिसौरा गांव में प्यार का झांसा देकर मतांतरण कराने के मामले से पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया है। इसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने फि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार की सिवान पुलिस ने लव जिहाज केस से झाड़ा पल्ला। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, महाराजगंज (सिवान): बिहार में सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में प्यार का झांसा देकर मतांतरण कराने और धोखा देने के मामले से पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया है। इसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने फिर हैदराबाद लौट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि आरोपी आमिर ने पीड़ित युवती को प्रेम जाल में फंसाकर हैदराबाद में मतांतरण कराकर पहले शादी की। शादी के बाद शरीरिक संबंध बनाने पर जब युवती गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात करा दिया। इसके कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच, आमिर हैदराबाद से सिवान लौट आया।

    आरोपी प्रेमी के घर पीड़िता का हंगामा

    मंगलवार को पीड़िता आरोपी आमिर के घर सिवान के रिसौरा गांव पहुंच गई और जमकर हंगामा करने के लगी। युवती के हंगामा करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

    महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला हैदराबाद के अफजलगंज थाने का है। इस संबंध में वहां पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में जब हैदराबाद पुलिस आएगी, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    मामा के यहां प्यार, हैदराबाद में मतातंतरण

    जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। इसी बीच आमिर के साथ उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा।

    वह दिसंबर 2021 में उसको भगाकर हैदराबाद ले गया। हैदराबाद में कथित रूप से बंद कमरे में शादी कर जबरन मतांतरण कराकर उसका नाम बदलवा दिया।

    मारपीट का लगाया आरोप

    शारीरिक संबंध बनाने पर जब युवती गर्भवती हो गई, तो आरोपी प्रेमी ने उसका गर्भपात करा दिया। इसे लेकर दोनों में विवाद होने लगा।

    युवती प्रेमी आमिर पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। विवाद के बाद पीड़िता ने हैदराबाद के अफजलगंज थाने में आमिर के खिलाफ प्राथमिकी करा दी। हालांकि, पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

    सिवान आने के बाद तोड़ा संपर्क

    इसी बीच पीड़िता की मां का निधन मार्च 2022 में हो गया। तीन जनवरी, 2023 को आमिर हैदराबाद से सिवान लौट आया, लेकिन मोबाइल से पीड़िता से संपर्क बनाए रखा। हालांकि कुछ समय बाद आमिर ने पीड़िता का नंबर ब्लॉक कर अपना नंबर बदल लिया।

    इसके बाद वह पता लेकर आरोपी प्रेमी के घर पहुंची, लेकिन उसकी किसी नहीं सुनी। फिर वह न्याय के लिए महाराजगंज थाने पहुंची, तो उसे महिला थाना भेज दिया गया।