Bihar News: बिहार में दो गांवों के आपसी विवाद में पथराव, एक दुकान में तोड़फोड़; 2 पुलिस अधिकारी सहित आधा दर्जन घायल
सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो गांवों के आपसी विवाद में पथराव हो गया। दोनों पक्षों की ओर से खूब तोड़फोड़ की गई। एक दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं दो पुलिस अधिकारी सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों गांवों के लोगों को समझाकर मामला शांत करवा दिया है।
By Tarun KumarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 06:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलिंजरा एवं जियांय गांव के बीच आपसी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह करीब दो घंटे तक पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दो पक्षों में पथराव हुआ। दोनों पक्षों ने पथराव के दौरान एक दुकान को भी तोड़ दिया। वहीं, पथराव में मुफस्सिल थाना की गश्त दल में शामिल एक एसआई, एक हवलदार सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल सभी व्यक्तियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज हो रहा है। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना के एसआई अमित कुमार सिंह, हवलदार सुनील सिंह, कलिंजरा निवासी सुरेश सिंह, सुमित कुमार एवं टड़वा निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में हुई।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ एवं एसडीपीओ। फोटो- जागरणघटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ फिरोज आलम, अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, धनौती ओपी प्रभारी अजय कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए।
आपसी सहमति से सुलझाया गया विवाद
घटनास्थल पर जब प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी पहुंचे थे, तब तक पथराव लगभग बंद हो गया था। वहीं, पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए कलिंजरा व जियांय के बुद्धिजीवी लोगों के साथ बैठक कर मामले को आपसी सहमति से सुलझा दिया। दोनों गांव के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिया गया कि गुरुवार को दोपहर के पहले कलिंजरा गांव के लोग प्रतिमा का विसर्जन कर देंगे। साथ ही जियांय गांव के लोग दोपहर 12:00 के बाद प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।