Move to Jagran APP

Bihar: सिवान में गंडक नहर का बांध टूटा, घरों में घुसा पानी; खेत जलमग्न होने से मुरझाए किसानों के चेहरे

Bihar खवासपुर में नहर बांध टूटने से कई घरों में पानी घुस गया। जिसके बाद ग्रामीण बचाव में सुरक्षित स्थान की ओर भागे। वहीं कुछ दिनों में धान की रोपनी होनी है। ऐसे में खेत में पानी जमा होने से किसान परेशान हैं।

By Roma RaginiEdited By: Roma RaginiUpdated: Thu, 15 Jun 2023 02:22 PM (IST)
Hero Image
Bihar: सिवान में गंडक नहर का बांध टूटा
संवाद सूत्र, बसंतपुर (सिवान)। जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर में गुरुवार को गंडक नदी से जुड़े नहर का बांध टूट गया। जिससे दर्जनों घरों में गंडक का पानी घुस गया। वहीं, गांव का करीब एक किलोमीटर क्षेत्र जलमग्न हो गया।

बांध टूटने की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अचानक नहर का पानी गांव में प्रवेश करने लगा और लोग दौड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।

स्थानीय लोगों ने बांध टूटने की खबर जिला मुख्यालय को दी। इधर, पानी का प्रवाह तेज होने के कारण देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ रिक्त भूमि (खेत ) जलमग्न हो गई।

अब किसानों को धान की रोपनी भी प्रभावित होने का डर सताने लगा है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नींद खुली तो पता चला कि मदारपुर-सिकटिया के बीच खवासपुर में नहर के दक्षिणी किनारे का बांध टूट गया है। अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते तक पानी करीब 30-40 घरों में प्रवेश कर गया।

इसके साथ ही, करीब एक किलोमीटर दूरी तक खेतों में तीन-चार फीट पानी जमा गया। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी।

ग्रामीण बचाव में लगे हुए हैं। वे अपना सामान सुरक्षित स्थान पर रखने की जुगाड़ कर रहे हैं। बता दें कि यह नहर गोपालगंज से मदारपुर होते हुए सारण में प्रवेश करता है।

किसानों के चेहरे मुरझाए

मदारपुर-सिकटिया के बीच खवासपुर में नहर के दक्षिणी किनारे का बांध टूटने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। वे पानी में स्नान करने के लिए टोली बनाकर कूद पड़े।

वहीं, खेतों में अचानक दो से तीन फीट पानी देखकर किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली क्योंकि अभी कुछ ही दिन बाद धान की खेती करनी है और किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।