Move to Jagran APP

Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सिवान DM ने लिया बड़ा फैसला

Ayushman Card बिहार में सिवान जिले से आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जरूर खबर सामने आई है। यहां के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्ड बनाने के काम में लापरवाही या कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिले में अभी 9 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं।

By Anshuman Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Mon, 11 Mar 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सिवान DM ने लिया बड़ा फैसला
जासं, सिवान। Ayushman Card Siwan News : जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बन रहे आयुष्मान कार्ड के विशेष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विगत चार दिनों से जिला की उपलब्धि लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम हो रही है।

इस संबंध में उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा यदि लापरवाही या कोताही बरते जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने संबंधित प्रस्ताव अनुशंसा सहित भेजने का निर्देश दिया है।

बताया कि जिलांतर्गत कुल 26 लाख 32 हजार 625 लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं, इसके विरुद्ध लगभग नौ लाख आयुष्मान कार्ड ही बना है। अभियान के अंतर्गत सात लाख 60 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वहीं, 17 लाख लाभार्थियों का कार्ड अब तक नहीं बना है। उन्होंने अभियान समाप्ति तक शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

कर्मियों व पदाधिकारियों की लापरवाही से लक्ष्य हो रहा प्रभावित

डीएम ने बताया है कि इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से वार्ता की गई है, इसमें उनके द्वारा बताया गया है कि सीएससी के वीएलई शाम तीन बजे से चार बजे के पश्चात अपने कार्य स्थल से यह कहकर चले जा रहे हैं कि लाभार्थी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जबकि वे सीएससी केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कर रहे हैं एवं अन्य कार्यों को भी कर रहे हैं।

बताया कि वीएलई द्वारा कार्य बनाने हेतु राशि की मांग भी की जाती है। आशा/डीलर/जीविका दीदी/आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका/टोला सेवक/तालिमी मरकज आदि द्वारा लाभुकों को ससमय कार्ड बनाने वाले स्थान पर मोबालाईज कर नहीं ले जा रहे हैं, इस कारण भी उपलब्धि प्रभावित हो रही है।

सुबह छह बजे से ही खुलेंगी सभी पीडीएस दुकानें

डीएम ने सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड स्तरीय कर्मी के माध्यम से मोवलाईजेशन का कार्य करने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएससी के जिला प्रबंधक/समन्वयक से सुबह छह बजे से कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर कार्यक्रम समाप्ति तक मानिटरिंग करने, सभी पीडीएस डीलरों से दुकान खुलवाने, लाभार्थियों के दुकान पर पहुंचना सुनिश्चित कराने, सभी जीविका दीदीयों, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिका, विकास मित्र, तालीमी मरकज, टोला सेवकों को पंचायतों व पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर मोबालाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Ayushman Card: कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड? बिहार में चल रहा गजब 'खेल', पिछले 4 दिनों से...

Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा पाना नहीं आसान, मरीज बाजार से खरीद रहे दवाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।