Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Siwan News: काम में लापरवाही को लेकर 3 बड़े अफसरों पर एक्शन, DM ने वेतन रोकने का दिया आदेश

Bihar News सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता (Siwan DM Action) ने बुधवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने तीन बड़े अफसरों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दारौंदा गोरेयाकोठी और बड़हरिया के सीडीपीओ को शोकॉज भेजा है। इसके अलावा डीएम ने उनके वेतन को स्थगित करने का भी आदेश दिया है। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

By Anshuman Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 19 Sep 2024 08:18 AM (IST)
Hero Image
बैठक के दौरान निर्देश देते जिलाधिकारी व उपस्थित पदाधिकारीगण

जागरण संवाददाता, सिवान। जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न योजना यथा राष्ट्रीय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, अनुग्रह अनुदान योजना की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान दारौंदा, गोरेयाकोठी एवं बड़हरिया परियोजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा गत माह में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण शून्य पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित करने का आदेश दिया।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में जिला मिशन समन्वयक द्वारा रूचि नहीं लेने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।

लकड़ी नवीगंज, गुठनी, सिसवन, भगवानपुर हाट, रघुनाथपुर, आंदर व बड़हरिया द्वारा पीएमएमवीवाई/एमकेयूवाई अंतर्गत फार्म की अपलोडिंग एवं भौतिक रूप से स्थिति काफी कम पाई गई।

एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष शिविर लगाने का निर्देश

इसके संबंध में प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र पर विशेष शिविर लगाकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप फार्म की अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। भूमि से संबंधित लंबित एनओसी का प्रतिवेदन ससमय अंचलाधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

सेविकाओं के चयन से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को बोर्ड से सत्यापन प्राथमिकता के तौर पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका/महिला पर्यवेक्षिकाओं के सेवाकाल में मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान से संबंधित लंबित आवेदन को ससमय निष्पादित करने का निर्देश भी दिया गया। नौतन के सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि रोकड़ बही का संधारण ससमय करना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत गृह भ्रमण, वृद्धि निगरानी एवं अन्नप्राशन, गोदभराई का निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर कराते हुए इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें-

'महा दानवराज! महा राक्षसराज!', घरों की आग देख तप गए Tejashwi Yadav, नीतीश और NDA पर फूटा गुस्सा

CBSE ने जारी की CTET 2024 की अधिसूचना, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन; 1 दिसंबर को परीक्षा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर