Durga Puja 2023: महानवमी आज, घर में स्वयं कैसे करें हवन-पूजन? जान लें कन्या पूजा का विशेष महत्व
नवरात्रि में नौ दिनों तक जिस तरह से माता दुर्गा की आवभगत और पूजा-अर्चना की जाती है उसी तरह से नवरात्रि में सप्तमी तिथि से कन्या पूजन का दौर शुरू हो जाता है। अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं को नौ देवी का रूप मानकर उनका स्वागत सत्कार किया जाता है।
By Anshuman KumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 23 Oct 2023 09:28 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सिवान। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधानपूर्वक की गई। आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि सोमवार को नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है। इसको लेकर पंडालों व मंदिरों में हवन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है।
ऐसी मान्यता है नवमी को मां की पूजा और हवन आदि का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से सालभर घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है, इसलिए मां दुर्गा की नवरात्रि में पूजा काफी फलदायी माना जाता है। विशेषकर नवमी की पूजा का कल्याणकारी महत्व है।
इसके बाद उपासक मंगलवार को पारण कर अन्न जल ग्रहण कर सकते हैं। इस दौरान नगर के महादेवा रोड स्थित दुर्गा मंदिर, कचहरी रोड स्थित काली मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, सुदर्शन चौक स्थित दुर्गा मंदिर, शेखर सिनेमा स्थित संतोषी माता मंदिर, डीएवी मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में हवन आदि की जाएगी।
माता को लगाएं तिल का भोग
आचार्य ने बताया कि देवी सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। इस दिन जो भक्त विधि-विधान और पूरी निष्ठा के साथ मां की पूजा करते हैं उन्हें सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है।
मां सिद्धिदात्री को तिल का भोग लगाना शुभकारी होगा। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से बचाव होगा। मां की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में करना उत्तम होता है।